Pizza Recipe: पिज़्ज़ा बनाने का आसान तरीका

पिज़्ज़ा भट्टी में बनाए जानी वाली चपटी ब्रेड होती है, जीसे मुख्यतः टमाटर की चटनी, चीज़ और अन्य विविध टॉपिंग के साथ परोसा जाता है। इसकी उत्पत्ती इटली में हुई और अब यह विश्वभर में लोकप्रिय है।

Pizza Recipe: पिज़्ज़ा विदेशी रेसिपी है फिर भी इंडिया में बहुत पॉपुलर हो चुका है। हर छोटे-बड़े शहर में पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट पर आसानी से मिल जाता है और अब तो ऑनलाइन पिज़्ज़ा को काफी ज्यादा डिमांड मिल चुकी है। रेस्टोरेंट वाले पिज़्ज़ा में कौन सी हानिकारक चीजों का इस्तेमाल हो रहा है यह चिंता का विषय है। ऐसे में घर पर पिज़्ज़ा बनाना हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है।

बच्चे पिज़्ज़ा को बहुत पसंद करते हैं और आज हम पिज़्ज़ा बनाने की विधि बता रहे हैं। इस विधि से पिज़्ज़ा बनाओगे तो मार्केट से ऑर्डर करना भूल जाओगे। घर पर पिज़्ज़ा बनाने का फायदा यह भी है कि हम अपने पसंद की सामग्री इसमें मिला सकते हैं और शरीर के लिए हानिकारक सामग्री को स्किप भी कर सकते हैं।

पिज़्ज़ा बनाने के लिए सामग्री

बेस बनाने के लिए

  • मैदा – 100 ग्राम
  • चीनी एक चम्मच
  • मीठा सोडा आधा छोटी चम्मच
  • यीस्ट 1 छोटी चम्मच
  • नमक स्वाद अनुसार
  • पिज़्ज़ा टॉपिंग्स के लिए
  • एक टमाटर कटा हुआ
  • लाल शिमला मिर्च – 1 (कटी हुई)
  • हरी शिमला मिर्च – 1 (लंबी कटी हुई)
  • पीली शिमला मिर्च- 1 (लंबी कटी हुई)
  • मशरूम 50 ग्राम (कटे हुए)
  • चीज – 150 ग्राम (घीसा हुआ)
  • बटर 2 बड़े चम्मच
  • विबा पिज़्ज़ा सॉस 2 चम्मच
  • पिज़्ज़ा कटर

पिज़्ज़ा बनाने की आसान विधि

  • पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले बेस को तैयार करेंगे, बेस तैयार करने के लिए एक बाउल में एक कटोरी गुनगुना गर्म पानी डालें। अब इसमें यीस्ट, चीनी डालकर मिलाएं।
  • जब यीस्ट अच्छी तरह मिल जाए तब मैदा, नमक, मीठा सोडा डालकर नरम डोह तैयार कर ले.
  • अब बेस बनकर तैयार है इसे एयर टाइट डिब्बे में भरकर 2 घंटे के लिए छोड़ दे। तय समय बाद पिज़्ज़ा बेस फुल कर डबल हो चुका होगा बेस पिज़्ज़ा बनाने के लिए तैयार है।

Read More: Wipro ने कर्मचार‍ियों को दी बड़ी खुशखबरी

  • अब इस बेस का एक बड़े अमरुद जितना पेड़ा बना ले और जितना आकर का पिज़्ज़ा बनाना चाहते हैं उतना आकर में बेले।
  • बेलने के बाद अब एक बर्तन या पैन को तले में घी लगाए और पिज़्ज़ा (Pizza Recipe) को बर्तन में डालें। अब इसके बीच में चम्मच से छेद कर दें ताकि पिज़्ज़ा एक्स्ट्रा ना फूल सके।
  • अब पिज़्ज़ा पर विबा सोर्स डाले और किनारों तक फैला दें। अब घीसा हुआ चीज को डाले और कटे हुए टमाटर, मशरूम, शिमला मिर्च को जमाए। अब पिज़्ज़ा के किनारों से बटर लगाए।
  • अब माइक्रोवेव को गर्म करें और पिज़्ज़ा को डाले। 20 मिनट बाद पिज़्ज़ा को बाहर निकालें और 5-7 मिनट के लिए छोड़ दे। अब पिज़्ज़ा कटर से भागों में काटकर सॉस के साथ सर्व करें।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button