PIPE LINE BHUMI PUJAN: जनपद सदस्य ने भूमि पूजन कर किया वादा पूरा।
PIPE LINE BHUMI PUJAN ATHNER NEWS:- आज बैतूल जिले के जनपद पंचायत आठनेर के वार्ड क्रमांक 15 से जनपद सदस्य दीपक चौरे के द्वारा आज जनपद क्षेत्र के ग्राम गुजरमाल में 320 मीटर पाइप लाइन का भूमिपूजन किया।
जनता ने चुनाव से पहले समस्या से अवगत कराया था
जनपद सदस्य दीपक चौरे के अत्यंत करीबी एवम आम आदमी पार्टी के युवा तेजस्वी नेता प्रफुल्ल जी धाकड़ से वर्तालाप के दौरान उन्होंने बताया की दीपक चौरे को जनता के द्वारा चुनाव से पहले पानी की समस्या से अवगत कराया था जिस दौरान दीपक चौरे ने वादा किया था की आपको मेरे जनपद सदस्य बनते ही पानी की समस्या से निदान दिलाया जायेगा और उसे आज दीपक चौरे ने वादा पूरा किया।
हर समय मदद का अश्वासन दिया था | PIPE LINE BHUMI PUJAN
लंबे अरसे से पानी की परेशानी से ग्रामवासी परेशान थे, उस जगह आज पानी की पाइपलाइन का भूमि पूजन कर ग्राम वासियों को हर समय मदद का आश्वासन दिया साथ ही आगे और वादे के अनुसार बारी-बारी से सबके कार्य बखूबी किए जाएंगे और साथ ही जनपद सदस्य के दिल में जो बुजुर्गो और बहनों के लिए जो प्यार है वो तस्वीरों में साफ साफ दिखाई दे रहा है। जनपद सदस्य दीपक चौरे ने ग्राम के बुजुर्ग और महिलाओं से करवाया भूमिपूजन।
यह भीं पढ़ें :- BETUL BJP PRESIDENT : बैतूल BJP अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जम के साधा निशाना
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें“।
और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।