Phaileriya:फाइलेरिया पर अंकुश लगाने स्वास्थ्य टीम ने किया ब्लड सर्वेक्षण।
फाइलेरिया पर अंकुश लगाने स्वास्थ्य टीम ने किया ब्लड सर्वेक्षण रात्रि कालीन कालीन चौपाल बैठक में ग्रामीणों को दी वाहक जनित रोग की जानकारी
Phaileriya Test Update :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन,जिला मलेरिया अधिकारी बैतूल व खंड चिकित्सा अधिकारी चिचोली के मार्गदर्शन में सोमवार को स्वास्थ्य टीम ने फाइलेरिया पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ग्राम जोगली और नसीराबाद में देर रात तक नाईट ब्लड सर्वेक्षण कर रक्त पट्टी बनाई। दोनों ही टीम द्वारा डोर टू डोर विजिट कर रक्त पट्टी संग्रहण की गई। स्वास्थ्य टीम ने रात्रि कालीन कालीन चौपाल बैठक में ग्रामीणों को वाहक जनित रोग मलेरिया, हाथी पांव, डेंगू चिकुनगुनिया, जीका, जे.ई जैसी बीमारियों से बचने के अग्रिम उपायों की जानकारी दी। ग्रामीणों को मच्छरदानी उपयोग किये जाने को लेकर जागरूक किया गया।
सर्वेक्षण में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
एमटीएस पंकज डोंगरे ने बताया सर्वेक्षण में विकास खण्ड चिचोली के ग्राम जोगली की स्वास्थ्य टीम से एमपीएस राकेश सोनी, एएनएम श्रीमती सरोज धुर्वे, आशा कार्यकर्ता अनिता गंगारे ग्राम नसीराबाद की स्वास्थ्य टीम से एमपीएस के.धामोड़े, एएनएम रोशनी चढोकार, आशा कार्यकर्ता आशा सोनारे का विशेष सहयोग रहा।
हमारे क्षेत्र में नहीं हैं Phaileriya
श्री डोंगरे ने बताया कि विभाग द्वारा फाइलेरिया रोग से क्षेत्र रक्षण केली ये गतिविधि की गई है चूंकि हमारे जिले और ब्लॉक में फाइलेरिया नही है पर आसपास के अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर फाइलेरिया के केसेस पाये गए है। वरिष्ठ कार्यालय और शासन की गाइड लाइन अनुसार एहतियातन सर्वे कर नाईट में रक्त पट्टी बनाई गई, जिसकी जांच की जाएगी। फाइलेरिया (हाथी पांव) के कृमि रात में खून में सक्रिय होते है, इसलिए रात में रक्त पट्टी बनाई गई। स्वास्थ्य दल ने मच्छरदानी वितरण ग्राम में मच्छरदानी लगाए जाने का सत्यापन कार्य भी किया।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।