PET MUDDER NEWS: पालतू कुत्ते को पॉयजन देकर मारने का मामला थाने पहुंचा।
BETUL ME PALTU JANVAR KA MUDDER :- पशु हत्या करना पाप ही नहीं अपराध है टी आई डहेरिया के प्रतिवेदन पर पशु चिकित्सालय में पुलिस की मौजूदगी में हुआ मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम।
PET MUDDER NEWS BETUL DISTRICT:- एस पी परिसर के कुत्ते सेम की पॉयजन देकर हत्या की गई शशांक उर्फ गुड्डू सिरसाव राजेंद्र वार्ड चुन्नी ढाना के खिलाफ गंज थाने मे शिकायत दर्ज।
पशु हत्या का मामला दर्ज होगा।
डाक्टर ने बताया कि इसे जहरली पॉयजन खिलाया गया है । आर्गन इफेक्ट हो गए। शशांक उर्फ गुड्डू आये दिन शराब पीकर मोहल्ले वालो को गंदी बातें गंदे इशारे और गाली देकर डरता धमकता है। शशांक के खिलाफ पूर्व दिनो मे अनी खरे आटा चक्की संचालक के परिजनों ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कुत्ते को पॉयजन दिया था | PET MUDDER NEWS BETUL
पूर्व मे भी मामला दर्ज किया गया था मामला मे न्ययालय से जमानत पर चल रहा है। वहीं चिकत्सा अधिकारी मधु सिन्हा ने बताया कि कुत्ते को पॉयजन दिया था इलाज चल रहा था । कुत्ते सेम के शव को पशु चिकित्सालय में रखा गया है पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम सुबह लगभग 11बजे के आस पास टी आई डहेरिया साहब ने पी एम करवाने के लिए पुलिस कर्मी को एक पत्र के साथ पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया है। उसका पी एम करा गया।
आवेदक को डराकर कार्यवाही रुकवाने का प्रयास
खास बात तो यह हुई की चिकत्सालय मे पदस्थ डॉ.ठाकुर मैडम पुलिस कर्मी के सामने आवेदक को कहती है। कुत्ते को ऊपर से लेकर नीचे तक काटना पड़ेगा । फिर आर्गन निकलना पड़ेगा इसलिए आप जाकर किसी काटने वाले चमार या किसी को लेकर आ जाओ और एक काम करो मौके पर कुत्ते को ले जाओ जहां गड़ाना है । वहीं कुत्ते को काटकर आर्गन निकाल लेंगे फिर वही की वहीं गाड़ देना । गजब की बात कही है डाक्टर ठाकुर मैडम ने जैसे स्पष्ट प्रतीत था कि डाक्टर मैडम आवेदक को डराकर कार्यवाही करने से रोक रही थी।
सहकर्मी ने बताया सही रास्ता | PET MUDDER NEWS
भगवान भला करे डाक्टर मधु सिन्हा मैडम का जिन्होंने डाक्टर श्री मती ठाकुर को सही काम करने का तरीका समझाया बताया कि करना क्या है । उन्होंने पोस्टमार्टम कराया चार दिनो से पशु चिकित्सालय में इलाज चल रहा था । जो मर गया है ।
यह भीं पढ़ें :- HEMANT KHANDELWAL : देखें पूर्व सांसद और विधायक श्री खंडेलवाल किस दरबार में पहुंचे।
पालतू कुत्ता सेम को वर्ष 21/16-17 पुलिस अधीक्षक परिसर मै छोटा लगभग दो महीने की उम्र का जब परिसर से घायल अवस्था में आवेदक योगेश गुप्ता को मौजूद एक पुलिस कर्मी ने इलाज सफल करवाकर पालने को दिया था। जिसको स्लो पायजन देकर शशांक द्वारा मार दिया गया है। जिसका आवेदक योगेश गुप्ता द्वारा एक इंसानी बच्चे की तरह क्रियाक्रम किया गया है।
रिपोर्ट :- योगेश गुप्ता बैतूल।
इस प्रकार की हिंसा की Naradzee की टीम निंदा करती हैं। इस प्रकार की जानकारी और समाचार के लिए आप अपने whastapp group से जुड़े, जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।