Pesa Mobilizers : आठनेर पेसा मोबिलाइजर्स ने वेतन वृद्धि और अधिकारों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

Pesa Mobilizers : आज जनपद पंचायत आठनेर के पेसा मोबिलाइजर्स ने जनपद सदस्य दीपक चौरे और युवा समाजसेवी प्रफुल्ल धाकड़ की मौजूदगी में तहसीलदार मैडम कीर्ति डहरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पेसा कानून को सशक्त बनाने और पेसा मोबिलाइजर्स के वेतन में वृद्धि की मांग की गई है।

Read More : Acharyashri Vidyasagar Ji Maharaj 17 फरवरी को हुई समाधि, मुनिश्री समय सागर जी होंगे अगले आचार्य

ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें शामिल हैं / Pesa Mobilizers

  • पेसा मोबिलाइजर को ग्राम सभा के समस्त कार्यों के प्रस्ताव पर पद मुद्दा अनिवार्य किया जाए।
  • पेसा एक्ट नियम अनुसार पटवारी द्वारा साल में एक बार ग्राम सभा में b1 एवं खसरा नक्शा ग्राम सभा में उपलब्ध किया जाना चाहिए।
  • ग्राम सभा में छोटे-मोटे विवादों का निराकरण शांति विवाद निवारण समिति द्वारा किया जाए। यदि कोई विवाद थाने तक पहुंचता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन द्वारा सर्वप्रथम पेसा ग्राम सभा अध्यक्ष को सूचित किया जाए।
  • स्कूल आंगनबाड़ी एवं शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यों का निरीक्षण पेसा एक्ट समिति के द्वारा किया जावे।
  • भाजपा के घोषणा पत्र में पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय दुगना करने का वादा ,आज तक वादा पूरा नही हुआ है।

ज्ञापन सौंपने के बाद पेसा मोबिलाइजर धर्मेन्द्र इवने ने कहा कि पेसा कानून एक क्रांतिकारी कानून है जो ग्राम सभाओं को अधिकार देता है। लेकिन इस कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पेसा मोबिलाइजर्स को अधिकार और वेतन वृद्धि की आवश्यकता है।

Read More : BAD HABIT OF TECHNOLOGY : तकनीक का लालच, आत्म हत्या तो नहीं ?

जनपद सदस्य दीपक चौरे ने कहा कि वे पेसा मोबिलाइजर्स की मांगों का समर्थन करते हैं और इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से बात करेंगे।

युवा समाजसेवी प्रफुल्ल धाकड़ ने कहा कि पेसा मोबिलाइजर्स ग्राम सभाओं को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।

इस दौरान पेसा मोबिलाईजर धर्मेन्द्र इवने सूरज वागद्रे राजेश आहके पूर्णिमा कनाठे बबली नागवंशी सीमा इवने पूजा इवने सुनंदा बबली देशमुख देविका बंजारे वैशाली सोलंकी सविता बारस्कर सोनम धुर्वे प्रांशु धाकड़ वंदना एवं समस्त मोबिलाइजर संघ जनपद पंचायत आठनेर मौजूद रहें। यह ज्ञापन आठनेर के पेसा मोबिलाइजर्स की एकजुटता और उनकी मांगों को लेकर उनकी गंभीरता को दर्शाता है।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button