Pathan Movie Ban: अब भोपाल में मुस्लिम संगठनों ने फिल्म पठान के बैन की मांग कर दी है.

Pathan Movie Ban

Pathan Movie Ban: देशभर में ‘बेशरम रंग’ गाने के कारण बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathan) को लेकर विवाद चल रहा है. लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच भोपाल में पहले हिंदू संगठन फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे. अब भोपाल में मुस्लिम संगठनों ने भी इसे बैन करने की मांग की है.

इस्लाम को बदनाम करने की साजिश

ऑल इंडिया त्यौहार कमेटी के चेयरमैन औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने पठान फिल्म को इस्लाम की तौहीन करार दिया है. साथ ही फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. खुर्रम ने कहा कि पठान फिल्म (Pathan Movie Ban) में इस्लाम मजहब के कानून और उसूलों का मजाक उड़ाकर इस्लाम धर्म को बदनाम करने की साजिश रची गई है. फिल्म को लेकर पूरे समाज में आक्रोश है. इसे बैन कर देना चाहिए.

Also Read: Dental Care Tips: दांत दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं, जाने उपाय

युवाओं का किया आव्हान (Pathan Movie Ban)

ऑल इंडिया त्यौहार कमेटी के चेयरमैन औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने देशभर के युवाओं से आव्हान किया है कि वो इसका विरोध करें. साथ ही सरकार से मांग की है कि इस करह की फिल्मों (Pathan Movie Ban) को बैन किया जाए. इस्लाम मजहब के कानून और उसूलों का मजाक उड़ा रही हैं.

फ़िल्म पर विवाद

शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. 12 दिसंबर को जब फिल्म का गाना रिलीज हुआ तो वो विवादों में आ गया है. गाने का नाम बेशरम रंग है. जिसमें एक सीन में दीपिका शाहरुख के साथ भगवा रंग की बिकनी पहनी हुई है. गाने में भगवा और बेशरम रंग का कॉकटेल ऐसा हुआ है कि अब इसे बैन करने के मांग देशभर में होने लगी. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कल ही कहा था कि ये दृश्य नहीं हटाये गए तो हम इसे बैन करने पर विचार करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button