Pathakheda Sarni news : अनियमित से सड़क कलेक्टर को शिकायत बाद सेटिंग से 25 प्रतिशत बिल भुगतान

नपा इंजिनियर का नपा सारणी मे अधिकारी से अधिक प्रभाव

Pathakheda Sarni news : नगर पालिका परिषद सारणी में पाथाखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत बनने तथा वार्ड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क अति गुणवत्ताहीन के साथ कार्य के साथ बनाई गई है। सूत्रों के मुताबिक लगभग 25 से 30 प्रतिशत बिल भुगतान किये जाने से अब बवाल मचा हुआ है। वहीँ नपा सारणी के इंजीनियर के गुणवत्ताहीन कार्य करवाकर बिल का भुगतान मिली भगत से करवा चुके है। रोड की गुणवत्ता को लेकर चर्चा बनी हुई थी। खुदाई करते वक्त जब 4 इंच की खुदाई कर रहे थे। पुरानी सड़क की गिट्टियों पर ही पतली गिट्टियों को डालकर जिसे मेक्डम गिट्टी भी कहते है। जिसे डालकर लिपा पोती की गई थी।

Read More : POOJA GHAR VASTU TIPS :जानिए पूजा घर से जुड़े वास्तु टिप्स कम से कम शब्दों में

दोबारा भी मेक्डम गिट्टी ही डाली गई थी / Pathakheda Sarni news

कुल मिलाकर 40 एम एम गिट्टी पुरी रोड कार्य में उपयोग नही किया गया ।मिक्स गिट्टी का उपयोग किया गया बल्कि कई जगह पर 8 इंच से ज्यादा रोड की ऊंचाई नहीं देखी गई कई जगह पर 12 से 14 इंच भी देखने मे आई थी । लेकिन वहीं एस्टीमेट के अनुसार 19.कुछ इंच लगभग पुरी रोड की ऊंचाई होनी चाहिए थी। सूत्रों के अनुसार गिट्टी डालने के बाद रोलर बेहतर तरीके चला दिया गया।

जिससे गिट्टी दबी नही की ऊपरी सतह पर डामरीकरण कर दिया। सड़क की आयु दो वर्ष से अधिक नही होगी। इस सबन्ध में शिकायत नपा सीएमओ मेश्राम तथा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के संज्ञान मे ला दिया गया है। जांच होना बाकी है । इस स्तिथि मे फिर कैसे बिल का भुगतान कैसा हुआ सवाल बड़ा है । शंका के दायरे मे नया है। नपा परिषद सारनी इंजीनियर प्रभाव जिम्मेदार अधिकारियों पर भी देखा जा रहा है। जिससे गुणवत्ताहीन सड़क का मामला दबा दिया है ।

Read More : Corona JN.1 : क्या फिर से फ़ैल सकता है कोरोना का नया वैरियंट

पहले से गिट्टी के ढेर की वीडियो और फुटेज सामने आ चुकी थी। स्टीमेट के अनुसार पहले खुदाई के बाद 40 एमएम गिट्टी डालकर रोलर चलाया जाना था। लेकिन 40 एमएम गिट्टी पूरी रोड कही उपयोग नही की गई । नपा सारणी को शिकायत की जा चुकी थी।

नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम का कहना है

अभी इस रोड का भुगतान 25% लगभग किया गया है। बाकी उच्च स्तरीय जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बिल का भुगतान किया जाएगा।

योगेश गुप्ता
विशेष संवाददाता बैतूल
मो. 9098279776

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button