Pandit Hirendra Shukla : केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बैतूल के पंडित हीरेन्द्र शुक्ला का किया सम्मान
Pandit Hirendra Shukla Betul : भारत के ज्योतिष सम्मेलनों में प्रथम अवसर है कि जिसका आयोजन राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध विज्ञान भवन में माँ शारदा ज्योतिषशास्त्र अनुसंधान संस्थानम् के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्रियों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें बैतूल के प्रमुख ज्योतिष शास्त्री एवं वास्तुविद पण्डित हीरेन्द्र शुक्ला शामिल हुए और भारत के प्रमुख दस ज्योतिष शास्त्री एवं वास्तुविद में शामिल होकर सम्मानित हुए।
विज्ञान भवन दिल्ली में ज्योतिष वास्तु व आयुर्वेद का अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन पंडित दिनेश गुरुजी, अरुण बंसल, आभा बंसल, डॉ.एचएस रावत, डॉ लेखराज़ शर्मा, डॉ.अजय, जयप्रकाश शर्मा लाल धागे वाले के सानिध्य में सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। ज्योतिष के क्षेत्र में विज्ञान भवन में आयोजित इस एतिहासिक सम्मेलन में बैतूल के प्रसिद्ध ज्योतिषशास्त्री एवं वास्तुविद पण्डित हीरेन्द्र शुक्ला प्रमुख रुप से शामिल हुए।
Rumion : 7 सीटर MPV में सबको टक्कर देंगी टोयोटा की यह नई गाड़ी
भारत के टॉप 10 एस्ट्रोलॉज को किया सम्मानित | Pandit Hirendra Shukla
ज्योतिष सम्मेलन में जिन्हे भारत के टॉप 10 एस्ट्रोलॉजर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मेलन का सफलतापूर्वक संचालन पण्डित हीरेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया। इस एतिहासिक सम्मेलन आरके भारद्वाज, योगेन्द्र महन्त, पं.एस के जोशी, दीपक शर्मा, ऋतु शर्मा,अनिल मित्रा, कपिल मैनी, पीएस राणा, मधुराज, आभार बंसल, उषा माँ, कुमार गणेश, हीरेन्द्र शुक्ला, ललित शर्मा, पं.ब्रजभूषण, राजेश शर्मा, गौरव तिवारी, ऋतु गोस्वामी, ब्रजवासी, आचार्य अजय कश्यप, हरीश मलिक, राजेश शर्मा, मीनू शर्मा, कविता चैतन्य, अरुणा जैन, खिवराज, पूनम दीक्षित, सुमन कोहली, सच्ची केशरी, शैफाली गर्जी, अनिल श्रावण जैसे ख्यातिप्राप्त ज्योतिष शास्त्री,वास्तु विद सम्मिलित हुए।
पण्डित हीरेन्द्र शुक्ला को उत्कृष्ट संचालन एवं सम्मानित किए जाने पर महेन्द्र कुमार गुदवारे, रुपेश मानेकर, हेमन्त यादव, सुनिल मोरले, भालचन्द्र पाण्डे, हीरालाल मालवीय, बाबूराव बर्डे, देवराव सोनारे, दिनेश मानकर, जीबी पाटनकर, भीमराव धोटे, गुलाब कंगाले, बलवीर मालवीय, श्यामलाल बारस्कर, बन्टी मालवीय, दिलीप पगारिया, शशीबाला मिश्रा, लीना साहू, कविता माथनकर, कविता सिंग, दीप्ती तोमर, संगीता धोटे आदि ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।