Operation Abhimanyu की हुई शुरूआत मैराथन दौड से
Operation Abhimanyu started with a marathon run: महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समस्त जिला ईकाई में ” ऑपरेशन अभिमन्यु ” संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है यह ऑपरेशन का द्वितीय चरण है, जो बैतूल ईकाई मे दिनांक 01.08.2023 से दिनांक 15.08.2023 तक संचालित किया जाना है अभिमन्यु अभियान का मुख्य उद्देश्य पुरुषो को महिलाओ के प्रति संवेदनशील बनाना, महिला अपराध के प्रति जागरूक करना तथा पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता को ठीक करना है।
READ MORE : Medical Education In Hindi : हिंदी में होंगी मेडिकल की पढ़ाई, सॉफ्टवेयर से पुस्तकों के लिप्यंतरण
ऑपरेशन अभिमन्यु की शुरुवात | Operation Abhimanyu
इसी तारतम्य में जिला बैतूल में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में ” ऑपरेशन अभिमन्यु” की शुरूआत मे प्रथम दिवस दिनांक 01.08.2023 को मैराथन दौड का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न स्कूल कॉलेज के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं मैराथन दौड के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया। मैराथन दौड प्रातः 07:00 बजे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति मे पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारंभ मैकेनिक चौक, बाबू चौक, काँलेज चौक, गणेश चौक, लल्ली चौक, बस स्टेण्ड होते हुए, पुनः पुलिस परेड ग्राउंड बैतूल मे समाप्त हुई।
READ MORE : TREE VASTU TIPS : क्या आपके घर के सामने भी लगे है ये पेड़ जो लाते है नकारात्मकता
बैतूल पुलिस के द्वारा से प्रतिभागियों को ” में ‘ में हु अभिमन्यु ” लिखी हुई टी-शर्ट, बैच तथा पोस्टर्स वितरित कर शपथ दिलाई गई। ऑपरेशन अभिमन्यु के संपूर्ण कार्यक्रम मे भाग लेने वाले प्रतिभागियो को 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के दिन सम्मानित किया जाएगा। अभियान के दौरान उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा बैतूल श्रीमती पल्लवी गौर, रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले, थाना प्रभारी कोतवाली अजय सोनी, थाना प्रभारी गंज एबी मर्सकोले, थाना प्रभारी यातायात सरविंद धुर्वे, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे व अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।
NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।