Notice Period:प्रताड़ित व्यक्ति के 30 या 90 दिन।
Notice Period Employee :- जिस वक़्त इंसान को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लक्ष्मी रूपी पैसो की आवश्यकता होती है, तो वह अपने जीवन का कुछ समय बेचता है। बेचे हुए समय के एवज में कुछ पैसे मिलते है लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की जिसको आपने अपना समय बेचा है वह समझने लगता है की उसने पूरा आदमी खरीद लिया, इस गलतफहमी के चलते मानसिक रोगी और प्रताड़ित लोगो की संख्या समाज में बढ़ने लगी है।
टारगेट की दौड़
उदाहरण के तौर पर यदि आपको कोई कम्पनी ने किसी काम को करने के लिए तनख्वा दी जाती है, तो उसके लिए आपको उस टारगेट को पूरा करना पड़ता है। जो टारगेट दिया गया है वह हमेशा आपकी सैलरी निकलने के लिए किये गए काम से ज्यादा ही होता है। टारगेट न होने पर ऐसे ऐसे शब्दों का चयन किया जाता है की आपके काम न करने से पूरी कम्पनी डूब जाने वाली है। और ये शब्द कौन बोलता है जो खुद भी एक नौकर आदमी है।
दुखी कर्मचारी
बहुत बार आप जो काम कर रहे होते है उसमे आपको रूचि नहीं होती है लेकिन आपके जीवन की मजबूरी के चलते या घर के परिस्थिति के चलते आपको वह काम करना पड़ता है। और यह बात भी बिल्कुल सत्य है की कोई भी अपने काम से खुश नहीं है और सब दूसरों के काम को देख के कहते है की “तुम्हरी जॉब या नौकरी बहुत सही है भाई हम ही घिस रहे है।”
10 बजे से 5 बजे की नौकरी
पहले तो ऐसा था की नौकरी (Notice Period)मतलब 10 बजे से 5 बजे तक किसी जगह पर काम करना लेकिन आज काल तो काम पर जाने का और आने का कोई समय है और न कोई किसी के समय की कदर करता है। इस वजह से भी कर्मचारियों के अंदर दुख उतपन्न होता है।
यह भी पढ़े :- Shiv Barat Betul:शिव बारात में उमड़ा आस्था का सैलाब,श्रद्धालु बने बाराती।
एक बात और है साप्ताहिक अवकाश की सुविधा जो पहले रहती थी उसका भी खून हो गया है, आपके सुपर वायजर आपको काम करने लगाते है, ज़ब की आपकी छुट्टी(Notice Period) रहती है और सायद वो अपने घर के किसी कमरे से आपको काम करने का निर्देश देते है, कहा तक यह जायज है आप सोच सकते है। ऐसे ही चलते रहा तो अच्छा वर्कप्लेस केवल स्वपन ही है।
नौकर मिलना होंगा कठिन
भविष्य में ऐसा समय आएंगे वर्क कल्चर के चलते कोई भी अपनी मर्जी से काम नहीं करना चाहते, और ज़ब काम में मन नहीं लगेगा तो वह काम पुरे मन से भी नहीं होंगा। काम(Notice Period) जब मन से नहीं होता तो वह काम रोचक और सही तरिके से अपना आकर नहीं ले पाती।
यह भी पढ़े :- Betul Boy :कार्तिक त्रिवेदी की शॉर्ट फिल्म राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे प्रथम।
आपने देखा होंगा lockdown के बाद से इंटरप्रानौर (start up )का दौर आया है, लोग दूसरे के पास काम करने का छोड़ अपना काम करना पसंद करते है और यह बहुत हद तक सही भी है। Start up करने वालों में और एक कॉमन बात है जिसमे की वे लोग है जो की कही न कही नौकरी करते थे या अपनी नौकरी(Notice Period) से खुश नहीं थे।
नौकरी छोड़ने के बाद
जब कोई प्रताड़ित व्यक्ति नौकरी छोड़ता है तो उसको तुरंत नहीं छोड़ा जाता है, उससे और 30 दिन या 90दिन का notice period करना पड़ता है। की आप जा तो रहे हो लेकिन आपको ये कुछ दिन कम्पनी के लिए काम करके देना होंगा। कुछ लोग इस notice period को एन्जॉय करते है कुछ लोग इस समय को कंभीरता से लेते है या सीरियस होके काम करते है।
कई बार यह समय कोई दूसरी जगह काम करने के लिए इसका उपयोग करता है और कुछ लोग काम से छुटकारा(Notice Period) पाने के लिए समय का उपयोग करते है।
यह ब्लॉग विशेष अनुभन्ध के तहत लिया गया हैं।