Nota : केंसर पीड़ित परिवारों से शुरू अब आम जनता को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे नोटा समर्थक
Nota : पंडित हेमन्त बबलू दुबे का 75 कदम अभियान की आपार सफलता के बाद वोट विरोधी नोटा का बटन समर्थक के इस अभियान में किस राजनैतिक दल को चुनाव में प्रभावित करेगी। देखने वाली बात होगी । क्योंकि विधानसभा बैतूल में लगभग दस हजार से अधिक केंसर पीड़ित परिवारों की मतदाता जरूर होंगे ।
आखिरकार वर्तमान भाजपा सरकार और जनप्रतिनिधि से असंतुष्ट राजनैतिक दलों के खिलाफ 75 कदम अभियान की पूरी टीम हेमन्त बबलू दुबे सहित दिग्गज जांबाज नेता कांग्रेस नेता पूर्व कांग्रेस पार्षद रमेश भाटिया काका जनप्रतिं निधियों के खिलाफ अपना डंका बजाकर मोर्चा खोल दिया है। और अब खुलकर वोट विरोधी नोटा समर्थक बनाकर सरकार के खिला जिले की जनता के बीच केंसर पीड़ित के इलाज की बिगड़ी व्यवस्था और भ्रष्टाचार, के खिलाफ जागरूकता फैलाकर अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे।
Read More : Pindadaan : देखे क्यों किया जाता है पिंडदान ?
रमेश भाटिया ने कहा | Nota
किसी भी सरकार ने केंसर जैसी बीमारी का सही इलाज की खोज नहीं करवा पाई। जिससे इलाज के नाम पर पीड़ित परिवार बर्बाद हो रहे है। दवाइयां कम्पनियों के वास्तविक भाव की तुलना मे 100 प्रतिशत दुंगने भाव में बेची जाती है। केंसर के महंगे इलाज के चलते पैसो के अभाव में पीड़ित को मजबूरी में तड़पता मरने को छोड़ देने पर मजबूर हो जाते है। कोई सरकार या जनप्रतिनिधि का इस और बिल्कुल ध्यान नहीं रहा । बीमारी को अवसर बनाकर डाक्टर अपनी जेब और सरकार कर्जे मे खाली हो चुके ख़ज़ाने भरने का काम करते है।
पंडित बबलू हेमन्त दुबे ने कहा
कैंसर जनित नीतियों के खिलाफ़ नोटा है। कैंसर जनित नीतियो से ही सरकार राजस्व अर्जित कर रही है। हमारा यह अभियान नीतियों के खिलाफ़ जनमत तैयार हो सके। नोटा बटन को हम मानवता संबोधित करते है। इस स्थिति के अनुसार अनेको कारण हो सकते है जिसके चलते आज वोट विरोधी नोटा समर्थक के रूप में बड़ी संख्या में लोग जमीन पर उतरकर सरकार के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि के खिलाफ जागरूकता फैलाने के माध्यम से वोट के विरोध में पूरे शहर घूमकर मत दाताओं से नोटा की बटन दबाने की अपील कर ते नजर आ हैं।
Read More : Whatsapp Ban: आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट कैसे बैन हो गया है, देखें।
इसी कड़ी शाम 6 बजे से 07 बजे तक हमलापुर जयहिंद चौक से लेकर कालापाठा आरा मशीन चौक तक वोट विरूद्ध कैंसर मुहिम चलाई गई। जिसमे लगभग तीन से अधिक आम जनता दुकानदारो से होने वाले विधान सभा चुनाव में नोटा की बटन दबाने की अपील की गई है। पंडित हेमन्त दुबे जगदीश लोखंडे दीपक नामदेव सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष नारायण राव धोटे का कहना | Nota
केंसर जैसी गम्भीर बीमारी का इलाज का सटीक उपचार होना चाहिए। सरकार और जनप्रतिनिधि के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वोट विरोधी नोटा समर्थक होने का कोई औचित्य नहीं है। मतदान करके सही जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए। केंसर पीड़ित परिवार के प्रति कांग्रेस गम्भीर है। सरकार बनने पर यथा संभव इलाज और उपाय दोनों किया जाएगा।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
योगेश गुप्ता (विशेष संवाददाता बैतूल)