NILAY DAGA NEWS: कांग्रेस विधायको के विधानसभा क्षेत्र में पक्षपात पूर्ण रवैया

BETUL MLA:- विधायक निधि से लगभग 33 स्वीकृत कार्यों को विद्युत कंपनी ने किया निरस्त, कांग्रेस विधायक के विधानसभा क्षेत्र में पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही सरकार:- निलय डागा

NILAY DAGA NEWS ON BJP GOVT :- कांग्रेस के बैतूल विधायक निलय डागा ने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस विधायकों की विधानसभाओं में पक्षपात पूर्ण काम कर रही है। मंत्रालय में स्वीकृत योजनाओं के काम रोक दिए जाते हैं और जानबूझकर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाया जा रहा है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए विधायक ने बताया कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से लगभग 33 स्वीकृत कार्यों को विद्युत कंपनी द्वारा निरस्त कर दिया गया। श्री डागा ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा कांग्रेस विधायकों के विकास कार्यों को जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है।

विधायक निधि से इन कार्यों को मिली थी स्वीकृति

विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधायक निधि से सार्वजनिक प्रयोजन हेतु

  • ग्राम बटामा में स्काई सीटी कॉल विद्युतीकरण कार्य।
  • ग्राम सोनाघाटी में प्रकाश रोलिंग शटर के पीछे विद्युतीकरण कार्य ।
  • ग्राम खकराजामठी में झरबड़े के मकान नारायण मालवीय के मकान तक 3 विद्युत पोल की स्थापना।
  • मांझी नगर में लाडो छात्रावास के बाजू में विद्युतीकरण कार्य।
  • शिवा गायकवाड़ के घर से रवि प्रजापति के घर तक 3 विद्युत पोल की स्थापना, दुर्गा वार्ड कत्लढाना में राजेश झपाटे के मकान से महेश खाकरे के घर तक 02 पोल एवं 100 केवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना।
  • खंजनपुर में रामकृष्ण कॉलेज के पीछे आशीष पंवार के घर के पास से 4 विद्युत पोल की स्थापना।
  • सुनीता भादे के घर से नदी तक विद्युतीकरण कार्य, मोती वार्ड में अब्दुल सत्तार के घर से नदी तक विद्युतीकरण कार्य।
  • मोती वार्ड में बंजारे के घर से बारस्कर के घर तक 01 विद्युत पोल की स्थापना।
  • सोनाहिल कॉलोनी चक्कर रोड पर जितेंद्र जुगलसिंह के घर से नंदकिशोर पंवार के घर तक 25 केवीए ट्रांसफार्मर व 5 पोल की स्थापना।
  • गौठाना में गणेश पंवार के खेत से लगी कॉलोनी में विद्युतीकरण कार्य।
  • अंबेडकर वार्ड गड़ाघाट टिकारी में गन्ना बाड़ी से हेमराज बोबड़े के घर से रमेश माकोड़े के घर तक विद्युतीकरण कार्य।
  • किदवई वार्ड गौठाना में बालकदास बाबा के पीछे पांडे के घर से पाल के घर तक 2 विद्युत पोल की स्थापना।
  • किदवई वार्ड गौठाना में विद्यार्थी स्कूल के पास 4 विद्युत पोल की स्थापाना।
  • किदवई वार्ड में शर्मा पेट्रोल पंप के पीछे 1 विद्युत पोल की स्थापना ।

ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनी द्वारा निरस्त कार्य | NILAY DAGA BETUL MLA

ग्राम पीपला में डोंगरे के खेत के पास से गाड़वा मार्ग पर स्थित शासकीय टयूबवेल तक विद्युतीकरण कार्य,

  • ग्राम चुरनी में राजेंद्र लिल्होरे के मकान से लखन अमरुते के मकान तक विद्युतीकरण कार्य।
  • ग्राम भोगीतेढा (नहर) नयाढाना में 24 घंटे विजली व्यवस्था हेतु विद्युतीकरण ग्राम बडोरा में मानसरोवर स्कूल फोर लाईन के पास विद्युतीकरण।
  • ग्राम अमदर में बैतूल आठनेर रोड पर 25 केवीए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था।
  • ग्राम अमदर में शिवशंकर झाड़े के खेत से टयूबवेल तक विद्युतीकरण कार्य।
  • ग्राम पाढरखुर्द में चक्की के पास से अशोक चौकीकर के घर तक विद्युतीकरण कार्य।
  • ग्राम डूंडाबोरगांव में सदाराम के खेत के पास विद्युतीकरण कार्य।
  • अशोक बारस्कर के घर से रूपेश के पोल्ट्रीफार्म तक 24 घंटे विद्युत व्यवस्था।
  • ग्राम जामगांव से चिंधू चढोकार के खेत मकान तक केबलीकरण कार्य।
  • ग्राम पांडोल में पांडोलढाना में 24 घंटे विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युतीकरण कार्य।
  • ग्राम गौलखेड़ा में मंशाराम के मकान के पास 25 केवीए ट्रांसफार्मर घरेलू व्यवस्था हेतु विद्युतीकरण कार्य।
  • ग्राम छिंदवाड़ सवासन में नारायण पटेल की डी. पी. से 10 पोल एवं 25 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना हेतु।
  • पारसडोह धनोरा में 24 घंटे विद्युत व्यवस्था।
  • ग्राम खापा में स्कूल के पास शिवराम सूर्यवंशी आटाचक्की तक 24 घंटे विद्युत व्यवस्था हेतु।
  • ग्राम ठानी में सक्सेना के खेत से शांतिलाल के घर के पास तक विद्युतीकरण कार्य।
  • ग्राम लापाझिरी में देवीराम चम्हारे के घर के पास 24 घंटे विद्युत व्यवस्था हेतु 25 केवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना के स्वीकृत कार्यों को कंपनी द्वारा निरस्त कर दिए गए।

यह भी पढ़े :-BJP GOVERNMENT :प्रदेश में चल रही 50% कमिशन सरकार

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button