Nia Sharma: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है Nia का Look

निया शर्मा काफी ज्यादा बोल्ड एक्ट्रेस हैं इस बात का सबूत एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम है जो उनकी एक से बढ़कर एक रिवीलिंग फोटोज से भरा पड़ा है.

Nia Sharma Look: टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार निया शर्मा हर बार कुछ ऐसा पहनकर कैमरे के सामने आती हैं कि फैंस बेकाबू हो जाते हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस को कई बार उनके रिवीलिंग कपड़ों की वजह से ट्रोल भी किया जाता रहा है. इस बार निया शर्मा ने कैमरे के सामने ऐसे कपड़े पहनकर आ गईं कि फैंस उन्हें एक नजर बस देखते ही रह गए. इस बार निया पिंक कलर के टॉप के साथ उसी रंग का शरारा पहनकर लोगों के दिलों से खेल गईं. निया का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: Urfi Javed Video: फैंस के उड़ गए होश, उर्फी ने मारी पलटी

Nia Sharma Bold Dress

लेटेस्ट फोटोज में निया शर्मा पिंक कलर का सीक्वेंस का रिवीलिंग टॉप पहने हुई हैं. ये टॉप फ्रंट साइड से हॉर्ट के शेप का है जिसमें काफी काम किया गया है. इस टॉप का गला काफी ज्यादा डीप हैऔर हॉर्ट शेप होने की वजह से कमर की साइड का कपड़ा मिसिंग है.

https://www.instagram.com/p/CmlLJ2qB0B3/?igshid=OGQ2MjdiOTE=
Source Instagram

Top With Sharara

इस रिवीलिंग और बोल्ड टॉप के साथ निया (Nia Sharma) ने पिंक कलर का शरारा पहना हुआ है. वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए निया ने बालों को ओपन किया और लंबे इंयररिंग्स पहने और सटल मेकअप किया. इन फोटोज को निया ने जैसे ही शेयर किया तो ये लोगों का ध्यान खींचने लगीं. फोटोज को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘कुछ भी लिखो कमेंट में लेकिन प्रिटी जरूर लिखो..क्योंकि मुझे पता है कि मैं सुंदर लग रही हूं.’

Read More: Health Insurance : बीमार होने पर नहीं लगेंगे पैसे, फ्री में होंगा इलाज।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button