NHRO Meeting:संगठन की राष्ट्रीय,प्रदेश पदाधिकारियो की आम सभा-जबलपुर में।

NHRO Meeting In Jabalpur :- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (National Human Rights Organization) की राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियो की आम सभा अग्रवाल मेर्रिज लॉन गोहलपुर जबलपुर में आयोजित की गई और इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आये मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियो द्वारा पहले आम सभा मे परिचय दिया गया।

परिचय के बाद निर्वाचन प्रारम्भ किया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया का कार्य प्रारंभ किया गया, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं समस्त राज्यो के प्रदेश अध्यक्ष एंव पदाधिकारी द्वारा सर्व सम्मति से जबलपुर के ऊर्जावान नागरिक श्री महेश पटेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया, यह निर्वाचन 3 वर्ष के लिए किया गया, निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले पदाधिकारी शरद द्विवेदी सतना, डॉ विजय दामोदर वाणी पुणे, डॉ विजय महाजन मुम्बई,

अन्य राज्यों से भी सदस्य

डॉ ज्ञानेंद्र विश्वास नागपुर, संजय रामटेके गढ़चिरोली, डॉ अशोक देंगरे, अशोक व्यास, सुनील गौतम, मुकेश त्रिपाठी, श्रीमती रेखा सुहाने, शिवानी श्रीवास, अंसार खम मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश से विकाश शर्मा, राजू पांडेय, प्रमोद अग्रवाल, हरियाणा से देव चौधरी उमेश सिंह सोलंकी उत्तराखंड से राहुल सिंह, तमिलनाडु से अर के सिंह, गुजरात से मौलेश पटेल खेड़ा राकेश बोस अनिल मसीह विजय गौतम छत्तीसगढ़ से मुकेश सोनी गेंदलाल निषाद मुनीश्वर चतुर्वेदी सेवानिवृत्त उपपुलिस अधीक्षक भोपाल उपस्थित थे।

National Human Rights Organization Meeting

निर्वाचन के पश्चात संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की कर्यक्रम का सफल संचालन उमेश सोलंकी जी ने किआ एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पटेल द्वारा किआ गया।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @naradzee पर जाके फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button