New Year Totke: दालचीनी के टोटके से बनाये नए साल को खुशहाल और सम्पन्न

New Year Totke 2023

New Year Totke 2023: नए साल को सुखी और खुशहाल बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय या टोटके करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में मसालों से जुड़े टोटकों को बेहद उपयोगी माना जाता है. इनमें दालचीनी का प्रयोग बहुत खास माना जाता है.

दालचीनी एक छोटा सदाबहार पेड़ है, जो कि 10–15 मी ऊंचा होता है, यह लौरेसिई परिवार का है। यह श्रीलंका एवं दक्षिण भारत में बहुतायत में मिलता है। इसकी छाल मसाले की तरह प्रयोग होती है। इसमें एक अलग ही सुगन्ध होती है, जो कि इसे गरम मसालों की श्रेणी में रखती है।

Read More : Ambani’s Hospital: इंदौर में 200 बिस्तरों वाले अस्पताल में मिलेंगी सभी सुविधाएं

ज्योतिष शास्त्र  के अनुसार दालचीनी का उपयोग अपने घर की खुशहाली और सम्पन्नता के लिए भी किया जाता है. दालचीनी का प्रयोग मंगल और शुक्र ग्रह को भी ठीक करता है. जानते हैं कि नए साल को खुशहाल बनाने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं.

नए साल पर दालचीनी के टोटके (New Year Totke)

  • आप आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो दालचीनी के टोटके आपके बहुत काम आ सकते हैं. दालचीनी का पाउडर बनाएं और इसके ऊपर से उल्टी दिशा में अगरबत्ती घुमाएं. इसके बाद आंख बंद कर धन वृद्धि की कामना करें. 
  • दालचीनी पाउडर को एक कागज में लपेट कर अपने पर्स या तिजोरी में रखें. बचे हुए पाउडर को अपने पूजा स्थल पर रख दें. हर दूसरे दिन इस पाउडर को बदलते रहें. इससे आपके रुपए-पैसों से जुड़ी हर दिक्कत दूर हो जाएगी और आपके धन में वृद्धि होने लगेगी. 
  • कारोबार में तरक्की के लिए दालचीनी का टोटका बहुत उपयोगी माना जाता है. दालचीनी पाउडर हाथ में लेकर घर, बिजनेस या दुकान के मुख्य द्वार पर अंदर की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं. अब इस पाउडर को अंदर की ओर फूंक करे उड़ा दें. ये टोटका करते समय भगवान से कारोबार में तरक्की की प्रार्थना करें. इससे व्यापार में जल्द सफलता मिलती है.
  • आर्थिक तरक्की के लिए एक बड़े बर्तन में दालचीनी और संतरे का छिलका डालकर उबाल लें और इसे ठंडा होने दें. अब इसे छानकर एक बोतल में भर लें. अब इस जल से पूरे घर में छिड़काव करें. घर के पेड़-पौधों में भी इस जल से छिड़काव कर सकते हैं. ऐसा करने से घर में बरकत होती है.

Note: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button