New Vande Bharat Express :साउथ इंडिया में चलेंगी नई वनडे भारत ट्रैन।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरू पहुंचे हुए हैं। यहां पर ही उन्होंने ट्रेन का उद्घाटन किया है। दक्षिण भारत में चलने वाली यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है।
New Vande Bharat Express PM Modi :प्रधानमंत्री मोदी ने 11 तारिक को नई वनदे भारत ट्रैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस समय रेलवे मिनिस्टर भी मौजूद रहे यह साउथ इंडिया की पहली और देश की 5th ट्रैन होंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। अब इसके बाद में पीएम मोदी 11:30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का भी उद्घाटन किया।
New vande bharat express का किराया कितना होगा ?
इस ट्रेन के किराए की बात करें तो चेन्नई से मैसूरु तक चेयरकार का किराया 1200 रुपये होगा, वहीं, एग्जीक्यूटिव का किराया 295 रुपये होगा। मैसूरु से चेन्नई का चेयरकार का किराया 1365 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 24.85 रुपये होगा। बता दें सुबह को ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी। वहीं, वापसी में लंच की सुविधा मिलेगी। इसी कारण से वापसी का किराया ज्यादा है।
Read More :Animal MP News: सड़क पर मिले मवेशी तो मालिक पर अर्थदंड
इकोनॉमी क्लास का किराया कितना होगा?
Vande Bharat Express Train) की इकोनॉमी क्लास के लिए इसका किराया 921 रुपये तय किया गया है और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए इसका किराया 1880 रुपये तय किया गया है। वहीं मैसूर और बंगलुरू के लिए इस ट्रेन का किराया 368 रुपये और 768 रुपये होगा।
Vande Bharat Train का टाइम टेबल ?
ट्रेन के टाइम टेबल की बात की जाए तो यह ट्रेन सुबह को 5.50 बजे चेन्नई से रवाना होगी. कटपड़ी जंक्शन में 7.21 बजे पहुंचेगी और 7.25 बजे यहां से चलेगी. इसके बाद में जोलरपेट्टई स्टेशन में 8.25 बजे पहुंचेगी और बाद में बेंगलुरु जंक्शन 10.15 बजे पहुंजकर 10.20 बजे रवाना होगी। 12.20 पर यह ट्रेन मैसूर पहुंच जाएगी।
, मैसूर से दोपहर 1.05 बजे चलेगी. बेंगलुरु सिटी स्टेशन में 2.50 बजे पहुंचकर 2.55 बजे चल देगी. 4.50 बजे जोलरपेट्टई में ट्रेन में पानी भरा जाएगा। इसके बाद पटपड़ी जंक्शन 5.36 बजे पहुंचकर 5.40 बजे चल देगी और 7.30 बजे चेन्नई पहुंच जाएगी। इस तरह कुल सफर 6 घंटे 10 मिनट का होगा।