New Ola Scooter:कुछ दिन में राज करने आ रही ओला की नई स्कूटर, कीमत बेहद कम।
New Ola Scooter: Waiting for a few days and coming to rule with strong look and features, the new scooter of Ola, the price will also be very less
New Ola Scooter :- यदि आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे है तो आप बस कुछ दिन और रूक कर ओला का कीफायती स्कूटी खरीद सकते है। ओला कंपनी (Ola Electric) दिवाली से पहले अपना तगड़ा स्कूटर एक नया Electric Scooter लांच कर रही है। बता दें कि ओला स्कूटर का पहले ही मार्केट में दबदबा बना हुआ है और यदि इस स्कूटर की कीमत कम हो जाए तो मार्केट में इसके कम्पीटिटिर्स के पसीने छूट जाएंगे।
Ola New Scooter 22 अक्टूबर 2022 को होगा लॉन्च
Ola को कंपनी भारतीय बाजार में 22 अक्टूबर 2022 को लॉन्च करने वाली है। हालांकि इस स्कूटर के ऑफिशियल नाम और डिटेल्स पर अभी तक पर्दा डाला हुआ है, लेकिन जहां तक हमें उम्मीद है कि इसे Ola S1 Lite के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा। तो चलिए जानते है इस स्कूटर के कुछ ख़ास फीचर्स के बारे में।
Ola S1 Lite Will Be supported Lithium ion battery
रिपोर्ट के मुताकिब नए Ola S1 Lite में हमें lithium ion batteries के साथ नजर आएगी। वही इसमें futuristic headlamps और बड़ी सीट के साथ, सीट स्टोरेज एरिया और LED टेललैंप की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
ओला के दो पॉवरफुल स्कूटर मचा रहे गदर
मार्केट में पहले ही ओला के दो पॉवरफुल स्कूटर गदर मचा रहे है। ओला ने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 15 अगस्त 2021 को लॉन्च किया था। मौजूदा समय में, Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मार्केट में 2.98kWh और 3.97kWh बैटरी पैक के साथ आते हैं। कम कीमत में डिमांड को देखते हुए ओला ने नया स्कूटर कीफायती दामों में लांच करने की योजना बनाई और 22 अक्टूबर को हमें मार्केट में ओला का नया तगड़े लुक वाला स्कूटर देखने को मिल सकता है।
Ola S1 Lite Scooter Design
वैसे तो कंपनी ने इसकी अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स के मुताबिक इस स्कूटर के डिजाइन में कुछ ज्यादा तबदीली नहीं होगी। ये अपने पुराने दो वेरिएंट में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं आयी थी हालांकि इस स्कूटर में आपको फ्यूचरिस्टिक हेडलैंप, और बड़ी सीट के साथ सीट स्टोरेज एरिया और LED टेललैंप की सुविधा देखने की मिल सकती है।
Ola S1 Lite battery pack
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मार्केट में यह नया स्कूटर Ola S1 Lite आपको छोटी कैपेसिटी की लिथियम-आयन बैटरी के साथ नजर आएगा। मौजूदा समय में, Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 2.98kWh और 3.97kWh बैटरी पैक के साथ आते हैं। ये दोनों क्रमशः 121 किलोमीटर और 181 किलोमीटर की रेंज पेश करते हैं।
Ola ई-स्कूटर्स में एक ‘hyperdrive motor’ भी मिलता है, जो 8.5kW की पावर देता है। S1 की तुलना में S1 Pro का वजन 4 किलोग्राम अधिक है। Ola S1 को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं Ola S1 Pro को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।
Features of Ola Electric Scooter
वैसे बात करे Ola Electric Scooters के फीचर्स की तो इस स्कूटर में आपको ओला के MoveOS 2 पर चलने वाला 7 इंच का कलर्ड TFT टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, रिवर्स मोड, म्यूजिक प्लेबैक, साइड स्टैंड अलर्ट, हाइपर मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे हैं।
इतना ही नहीं इसमें इसके अलावा S1 और S1 Pro की तरह ही, अपकमिंग Ola S1 Lite में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में Single Fork Front और Monoshock Rear सस्पेंशन का इस्तेमाल किया जाएगा। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट व्हील में 20mm डिस्क और बैक रियर में 180mm डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकते हैं।
Price of Ola S1 Lite
Ola Electric ने पुष्टि की है कि इस अपकमिंग ई-स्कूटर की कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी। इसके बाद यह Ola Electric Scooter का सबसे किफायती वेरिएंट होगा। हालांकि कंपनी का कहना है कि कीमत कम होने के बावजूद Ola S1 Lite के फीचर्स कम नहीं किए जाएंगे।