New Electric Scooter:आसानी से खरीद सकते है इसे,146 KM का देंगी एवरेज।

Electric Scooter :न्यू टेक्नोलॉजी का समय हैं हर पल नई खोज होते जा रही हैं। उसी के साथ आज के समय में बाइक के लिए भी इलेक्ट्रिक बाइक का चलन आज्ञा है। इसी के साथ हौंडा ने भी अपनी स्कूटर लॉन्च कर दी हैं।

New Electric Scooter Launch : महंगाई के दौर में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के कारण लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर जा रहे हैं। बाजार में पिछले कुछ सालों में कंपनियों ने कई इलेक्ट्रिक स्कूटरस को लांच किया है। जो बेहद ही शानदार हैं। हालांकि बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं। जिनके नये विकास को लोगों ने बहुत पसंद किया है। अब यह स्कूटर लगातार बिक रहें हैं। बात करें बीते महीने हीरो इलेक्ट्रिक की तो वे सबसे ज्यादा पसंद आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। ये बाजार में ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है।

और भी New Electric Scooter हैं :-

वही अन्य स्कूटर्स की बाते करे तो दूसरे नंबर पर ओकिनावा और और तीसरे पर एथर एनर्जी रहा। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि इस एनर्जी एथर में 51% सक्रिय सफल रहा। 1 साल पहले 2021 में कंपनी की बिक्री 1,614 यूनिटस थी।लेकिन 800 यूनिट के साथ ही कंपनी ने 34 फीसदी मार्कट शेयर के साथ टॉप पर है। इस स्कूटर में 3.7kwh का लीथियम आयन बेटरी पेक दिया गया है। और इसकी बेटरी में राईडिंग मोड में Eco Ride, sports, wrap मिलते है. यह 3.3 सेकंड्स में 40kmph की रफ़्तार पकड़ता है।

यह भी पढ़े :-

Honda Electric Scooter Average:-

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमि प्रति घंटा की है। इसका सर्टिफाइड रेंज 146 किमि की है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,55,657 रुपए है। इसका लुक और माइलेज काफी शानदार है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अभी अच्छे ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। इंदिरा मार्केट में काफी डिमांड पर है और यह तो बात सही बातें कि इन दिनों इलेक्ट्रिक विवाह व्हीकल की डिमांड इस स्तर पर पहुंच गई है कि लोग पेट्रोल,डीजल की गाड़ियां चलाना अब भूल तो नहीं गए लेकिन बहुत कम कर रहे हैं और आने वाले टाइम में बहुत जल्दी सारी गाड़ियां डिस्ट्रिक्ट के तौर पर दिखने लगेंगे।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम अफोर्टेब्ल है :-

Honda Electric Scooter को कंपनी ने काफी अफॉर्डेबल ठीक दाम में लॉन्च किया है। वहीं इसे त्योहारों के सीजन में सभी चीजों गाड़ी और फोन्स पर अच्छे ऑफर हैं। अगर आप इसको खरीदना चाह रहे तो अभी अच्छे दाम मैं खरीद लें। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आप में काफी बेस्ट माना जाता है।ये माइलेज भी काफी अच्छा देता है। और 1 घंटे में 80 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button