NEW BUSINESS IDEA-केवल 20 दिन काम करके महीने का 50 हजार बचत पक्का, तेल और छिलनी की आवश्यकता।

NEW BUSINESS IDEA FOR START UP :- नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और आपके पास पूंजी लगाने के लिए बहुत हीं कम हैं तो यह BUSINESS IDEA आपको आपके सपने पुरे करने में मदद कर सकता हैं। इसमें आपकी योग्यता कितनी हैं, आप कहा तक पढ़े हैं मेटर नहीं करता। इसे बिजनेस की समझ रखने वाले लोग आराम से कर सकते हैं।

new business idea for street food

यह हैं BUSINESS IDEA

इस बिजनेस में आलू का इस्तेमाल होगा हैं, जिसे एक सही आकर में काट कर के आप बड़ी अच्छी तरह से सर्व करने पर आप इससे 50 हजार कमा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इतना करना हैं की आलू की एक 50kg की बोरी खरीदना हैं। जो लगभग 800 या 1000 रुपय में आराम से मिल जाएंगी।

विडिओ क्रेडिट यूट्यूब

इन आलू को आपको छील और धोकर अच्छे से लम्बे लम्बे फिंगर के आकर के टुकड़े कर लेना हैं। जैसे फ्रेंच फ्राइस काटे जाते हैं। अब इनको सेल करने के लिए आपको दो छोटे छोटे स्टैंड चाहिए जिसपे आप अपना तेल का पात्र और फ्राइड आलू रख सके। इसी के निचे आप गैस सिलेंडर और सर्व करने के सामान को रख सकते हैं।

साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे

आपको एक ऐसा स्थान चयन करना चाहिए, जँहा यंग लोग ज्यादा आना जाना पसंद करते हैं और रुक के आपके फ्राईस खरीद सकें, उन के खड़े रहने के लिए ठीक जगह हो। आप इन फ्राईस को एक दोने में 15,20 की क्वांटिटी में परोस सकते हैं। आप अपनी एक प्लेट की प्राइज 20, से 25 रुपये प्लेट रख सकते हैं।

कैलकुलेशन इस तरह है | CALCULATION FOR NEW BUSINESS

अगर आप 150 प्लेट 25 रुपये के हिसाब से बेचते हैं तो आप 150*25= 3750 रुपय कमाते हैं जिसमें से यदि 1250 रूपए खर्चा निकाल के आप 2500 रूपए बचत कर सकते हैं और इसे आप 30 दिन यह लगाते हैं तो 75000 रूपए कमाते सकते हैं। अगर आप केवल 20 दिन काम करते हैं तो 50 हजार रूपए आराम से कमा सकते हैं।  यह पोस्ट कॉपी राइट प्रोटेक्टेड हैं कृपया कॉपी ना करें।

यह भी पढ़े :- Aalu French Fries : सावन माह में खाये आलू फ्रेंच फ्राइस, बनाने में आसान खाने में टेस्टी

इस प्रकार के बिज़नेस आईडिया और जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े जुड़ने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button