NATIONAL TAEKWONDO GAMES: प्रतियोगिता के दूसरे दिन 256 मैच हुए संपन्न ।

NATIONAL TAEKWONDO GAMES IN BETUL (MP) :- राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दूसरे दिन सोमवार को 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के 256 मैच संपन्न हुए। प्रतियोगिता के संयोजक एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल सिंह कुशवाह के हवाले से बताया गया कि 14 वर्ष आयु वर्ग में 472, 17 वर्ष आयु वर्ग में 747 और 19 वर्षीय आयु वर्ग में 602 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

मार्सल आर्ट का ही एक रूप | NATIONAL TAEKWONDO GAMES

उल्लेखनीय है कि ताइक्वांडो कोरियन मार्शल आर्ट का रूप है। पंच और किक का कुशलता एवं दक्षता के साथ खिलाड़ी उपयोग करते हैं। प्रतियोगिता में 90-90 सेकण्ड के तीन बाउट होते हैं। इसमें अंक एवं नॉक आउट सिस्टम से हार जीत सुनिश्चित की जाती है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी सुरक्षित खेल भावना के साथ खेलते हैं। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक चेस्ट गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक हेलमेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं।

आगे और भी रोचक मुकाबले होंगे

श्री कुशवाह ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में और अधिक रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ेगी मुकाबले भी दिलचस्प होते चले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के तत्वावधान में खेल एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त आयोजन से यह प्रतिस्पर्धा दिवस का दूसरा दिन था। बैतूल के खेल प्रेमी एवं वरिष्ठ खिलाडिय़ों का उत्साह प्रतियोगिता की दर्शन दीर्घा में देखने को मिला।

यह भीं पढ़ें :- 12TH FAIL : संघर्ष और सफलता की कहानी, कुछ कमजोरियों के साथ।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button