NATIONAL LOK ADALAT NEWS : नेशनल लोक अदालत के लिए 27 खण्डपीठों का गठन

NATIONAL LOK ADALAT NEWS BETUL :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 13 मई को जिला मुख्यालय बैतूल एवं तहसील न्यायालय- मुलताई, भैंसदेही एवं आमला में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी।

विभिन्न प्रकरणों का निराकरण होंगा :NATIONAL LOK ADALAT BETUL

उक्त लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक, सिविल, चैक अनादरण, वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, वैवाहिक मामले, विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैंक ऋण वसूली, बीएसएनएल की बकाया वसूली, वन विभाग, परिवार परामर्श केंद्र एवं नगर पालिका से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों (NATIONAL LOK ADALAT NEWS) का भी निराकरण किया जाएगा।

3 हजार से ज्यादा प्रकरण प्रस्तुत : NATIONAL LOK ADALAT

अब तक न्यायालय में लंबित एवं राजीनामा योग्य कुल 3393 प्रकरण समझौते हेतु रखे जा चुके है, जबकि जलकर, संपत्तिकर, टेलीफोन, विद्युत के कुल लगभग 4000 प्रकरण प्रस्तुत हो चुके हैं।

कुल 27 खण्डपीठों का गठन किया गया

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा प्रकरणों (NATIONAL LOK ADALAT NEWS) के निराकरण हेतु कुल 27 खण्डपीठों का गठन किया है। जिला मुख्यालय के लिये कुल 14 खण्डपीठ तथा सिविल न्यायालय आमला के लिये 03 तथा सिविल न्यायालय भैंसदेही के लिये 03 तथा सिविल न्यायालय मुलताई के लिये 6 खण्डपीठ गठित की गई है।

समझौता करने के इच्छुक कार्यालय में सम्पर्क करें

यदि कोई पक्षकार समझौता योग्य प्रकरण में राजीनामा कराने का इच्छुक है तो वह संबंधित न्यायालय में स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर सकता है।

यह भी पढ़े :- COLLECTORE BETUL: कलेक्टर ने तीन को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौंपे

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button