Nagarpalika News Betul : बूट पॉलिश करने वाले की दुकान तोड़ने वाले क्या सीमेंट रोड कोठी बाजार में दिखाएंगे दम?

बात आंखो देखी : नपा अमीरों पर मेहरबान, गरीबों पर कठोर ।

Nagarpalika News Betul : बैतूल में नगर पालिका लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्य जोरो से कर रही है, लेकिन इसमें नगरपालिका गरीब फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की दुकान बिना किसी सूचना दिए अतिक्रमण में हटा रही है, और अमीरों पर लगातार मेहरबान नजर आ रही है। कल दिनांक 06/1/2024 दिन शनिवार को सदर इलाके में नगर पालिका अतिक्रमण हटाने की करवाई करते दिखाई देती है, जिसमें कई गरीब लोगों की दुकान और रोजी-रोटी को नगर पालिका ने बिना किसी सूचना दिए हटा दिया है।

ऐसी एक आंखों देखी घटना हमारे सामने आई है,

जिसमें एक अपाहिज जो बूट पॉलिश का कार्य करता है वह किसी कारणवश्य दुकान से बाहर सामान लेने गया था , इसी बीच नगर पालिका ने आकर उसकी दुकान को मिट्टी में मिला दिया और इस बात की कोई सूचना अपाहिज को पूर्व में नहीं मिली थी, अपाहिज एक लौता घर का कमाने वाला सदस्य है जो अकेला 5 लोगों का भरण पोषण करता है और नपा ऐसे लोगों पर कठोर नजर आ रही है और ऐसे लोगों की दुकान पर जेसीबी चलाती दिख रही है।

इस कारण गरीबों में आक्रोश नजर आ रहा है और उनका यह कहना है की नगर पालिका सिर्फ गरीबों पर और छोटी दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों पर ही कठोर कार्रवाई करती नजर आती है और वाह वाही पाती है।

read more : SAVE WATER SAVE LIFE: जानिए जल संरक्षण में कौनसे उपाय सार्थक है

कलेक्टर महोदय के निर्देशों पर लगातार नगर पालिका शहर का अतिक्रमण हटा रही है, लेकिन वह सिर्फ गरीबों और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का ही अतिक्रमण हटा रही है। कलेक्टर महोदय को यह बात संज्ञान में लेना चाहिए कि शहर में अतिक्रमण सिर्फ फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों से ही नहीं होता, बल्कि बड़े-बड़े मॉल , नालों पर बने कॉम्प्लेक्स और होटलो से भी अवैद अतिक्रमण होता है।

चौक – चौराहों की चर्चा | Nagarpalika News Betul

नपा ने गरीबों पर तो कार्रवाई कर दी है, लेकिन क्या कलेक्टर महोदय अमीरों पर कार्रवाई करने के निर्देश देंगे यही चर्चा लगातार चौक चौराहों पर भी जारी है, इस चर्चा में भी लोगों का यही मानना है की नगर पालिका गरीबों का रोजगार और पालन पोषण करने का जरिया तो बहुत हिम्मत से उजाड़ दे रही है और गरीबों पर कठोर कार्रवाई कर रही है लेकिन शहर में जो बड़े-बड़े मॉल और रोडो पर अमीरों का पक्का अवैध अतिक्रमण है उनको भी क्या नगर पालिका ऐसे ही हटा पाएगी या वहां जाकर रुक जाएगी।

Read More : Aalu French Fries : सावन माह में खाये आलू फ्रेंच फ्राइस, बनाने में आसान खाने में टेस्टी

नपा ने गरीबों का रोजगार छीना, अमीरों पर कार्रवाई कब?

शहर में बड़े-बड़े मॉल है जिसको ऐसा माना जाता है कि वह न तो नक्शे के मुताबिक बने हैं और ना किसी मॉल की खुद की पार्किंग व्यवस्था है और ना ही खुद का शौचालय क्या ऐसे मॉल पर नगर पालिका करेगी कार्रवाई।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button