NAAC Peer Team : बैंगलोर नैक पीयर टीम द्वारा जे.एच.कालेज बैतूल का निरीक्षण किया
NAAC Peer Team : जेएच कॉलेज में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एवं यूजीसी दिल्ली के निर्देशानुसार नैक पीयर टीम के चेयर पर्सन संस्कृत विश्वविद्यालय केरल के पूर्व प्राध्यापक डॉ.पीके धर्मराजन, मैम्बर क्वाडिनेटर एवं डीन गुरूनानक कॉंलेज तमिलनाडू डॉ.हंसा एल. मनोहर, टीम मैम्बर एवं अम्बेडकर यूनिवर्सिटी उप्र के प्राध्यापक डॉ.रामचन्द्रा ने जेएच कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होने प्राचार्य डॉ.विजेता चौबै के संरक्षण में आईक्यूएसी की प्रभारी डॉ.मीनाक्षी चौबे के नेतुत्व में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.अनिता सोनी की उपस्थिति में महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, बायोटेकनालाजी, माइक्रोबायोलॉजी, भूगोल, समाजशास्त्र, हिन्दी, गणित, कम्प्यूटर साइंस, बीसीए विभाग अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, वाणिज्य, बीबीए आदि का निरीक्षण किया।
सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं शोधर्थीयो से प्रश्न कर जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा लाईब्रेरी, सभी विज्ञान संकाय की प्रयोगशाला और उपकरणों सहित सभी कार्यालयों का अवलोकन किया। महाविद्यालय के विद्यार्थीयों के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधि के अंतर्गत कत्थक नृत्य, माइम नृत्य नाटिका, एकल गायन, सामूहिक गायिकी लोक नृत्य, समूह गान की प्रस्तुति नें अतिथियों का मन मोह लिया।
Read More : Hair for Hope India : गौरी के खाते में जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धी
नैक पीयर टीम द्वारा अवलोकन | NAAC Peer Team
सात क्रायटेरिया के कोऑडीनेटर जैसे क्यूरिकूलर आसेपेक्ट की कोऑडीनेटर डॉ.कमलेश अहिरवार, टीचिंग लरनींग एवं इवाल्यूसन की कोऑडीनेटर डॉ.पल्लवी दूबे, रिसर्च इनोवेशन एण्ड एक्सटेशन के कोऑडीनेटर डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम इन्ट्रॉ स्टक्चर एवं लर्निग रिसोर्चसेस के कोऑडीनेटर प्रो. शिवप्रकाश पवार स्टूडेंट सर्पोट एवं प्रोग्रेंसन के कोऑडीनेटर डॉ.राजेश शेषकर गर्वनेंस लीडरशीप एण्ड मैनेजमेंट की कोऑडीनेटर डॉ.मौसमी राय इन्टयूटीशनल वेल्यू एण्ड बेस्ट प्रैक्टीस इको क्लब की कोऑडीनेटर डॉ.अल्का पांडे जेएचई न्यूज के संपादक डॉ.सुखदेव डोंगरे के द्वारा की गई तैयारी का अवलोकन नैक पीयर टीम द्वारा किया गया।
Read More : RULES OF SUCCESS : देखे संदीप महेश्वरी द्वारा सफलता के कुछ नियम
नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान एवं समिति के अन्य सदस्यों भूतपूर्व छात्रो, विधायक हेमन्त खण्डेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, आदित्य शुक्ला, भारत भारती के सचिव मोहन नागर, अतीत पवार, कान्तू दीक्षित, डॉ.केके चौबे, रितु खण्डेलवाल, अभिषेक जैन, एडवोकेट अजय दूबे, नामदेव अतुलकर सहित अन्य जनो से छात्र अभिभावकों से महाविद्यालय के बारे में अलग अलग चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। नैक पीयर टीम महाविद्यालय के निरीक्षण के पश्चात् महाविद्यालय संबंधी जानकारी बैंगलोर मुख्यालय को प्रेषित जिसके बाद महाविद्यालय को ग्रेड प्राप्त होगा।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।