Multai News : गायकी जाति को अनुसूचित जन जाति का प्रमाण-पत्र देने की मांग
Multai News : आदिवासी गायकी समाज संगठन ने गायकी समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र देने की मांग की है। इस संबंध में संगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन भी सौंपा। जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से होने वाली परेशानी से भी अवगत कराया। आदिवासी गायकी समाज संगठन के अध्यक्ष रामराव मोगरे, लीलाधर कौराईक, नत्थूराव राऊत सहित अन्य ने बताया बैतूल जिले में गायकी जाति के लोग सालों से रह रहे हैं।
मप्र शासन के राजपत्र में गायकी जाति सोलह नंबर पर अंकित है। यह जाति अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आती है। शासन के गाइड लाइन के अनुसार जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए गायकी समाज के विद्यार्थियों द्वारा आवश्यक दस्तावेज भी जमा किए जाते हैं।
Read More : SHRI SATYANARAYN VRAT KATHA: श्री सत्यनारायण व्रत कथा का प्रथम अध्याय।
गायकी जाति के लोगों के पास वर्ष 1918 और वर्ष 1950 के राजस्व रिकार्ड में गायकी जाति स्पष्ट रूप से अंकित है। Multai News
आवेदन में गाइड लाइन के अनुसार दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा शासन की गाइड लाइन का पालन नहीं करते हुए जाति अनुसूचित जन जाति में नहीं आने का कहकर प्रमाण पत्र के आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं।
Read More : Small Business Tips : कम पूंजी में लघु व्यवसाय प्रारम्भ कर देश को दे अपना योगदान : अमन बारस्कर
अनुसूचित जन जाति में आने के बाद भी जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे समाज के लोगों में नाराजगी है। संगठन के सदस्यों ने गायकी जाति के प्रमाण पत्र शासन की गाइड लाइन के अनुसार रिकार्ड के आधार पर जारी करने के लिए अनुविभाग एवं जिला प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की है
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।