MUKHYAMANTRI UDYAM KRANTI YOJNA: देखें किस योजना से दिव्यानी ने शुरू किया रूफटॉप कैफे एंड रेस्टॉरेंट

MUKHYAMANTRI UDYAM KRANTI YOJNA BENEFICIARY :- वाणिज्य में स्नातक LIG हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुश्री दिव्यानी मगर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर स्वयं का रूफटॉप कैफे एंड रेस्टॉरेंट शुरू किया है। कैफे एवं रेस्टॉरेंट के माध्यम से वे प्रतिमाह दो से ढाई लाख रूपए तक का व्यवसाय कर रही हैं। साथ ही 10 लोगों को रोजगार भी प्रदाय कर रही हैं।

पूर्व में टिफिन सर्विसेज का था व्यवसाय | MUKHYAMANTRI UDYAM KRANTI

पूर्व में दिव्यानी का परिवार टिफिन सर्विस का व्यवसाय करता था। स्नातक तक शिक्षित दिव्यानी बड़ा व्यवसाय करना चाहती थीं। उन्होंने जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र से संपर्क किया। जहां से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली। पन्द्रह दिवस के अंदर बैंक के माध्यम से ऋण वितरण की कार्यवाही की गई। उनकी ईकाई का पूंजी निवेश 8 लाख रूपए है।

इसी से लोन की किश्त भी देती हैं | MUKHYAMANTRI UDYAM KRANTI YOJNA REPAYMENT SCHEDULE

योजना से उन्हें ब्याज अनुदान प्राप्त हुआ है। अब वे इस व्यवसाय से लाभ कमाकर 14 हजार 500 रूपए प्रतिमाह बैंक की किश्त भी जमा कर रही है। दिव्यानी का व्यवसाय फल फूल रहा है एवं ग्राहक उनके रेस्टॉरेंट में भारतीय, चायनीज एवं इटेलियन व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। वे इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करती हैं।

सरकार करती हैं मदद | MUKHYAMANTRI UDYAM KRANTI YOJNA

दिव्यानी की तरह ही यदि प्रदेश या देश का कोई युवा अपना स्वयं का रोजगार चालू करना चाहते हैं तो सरकारे उनकी आर्थिक रूप से मदद करती हैं। इसके लिए आपको अपना BUSINESS IDEA लेकर रोजगार कार्यालय में जाना होता हैं। यहाँ से आपका लोन बैंक के पास अप्रूवल के लिए जाता हैं बैंक को यदि आपका BUSINESS IDEA अच्छा लगता है तो वह आपको उस काम के लिए लोन प्रदान कर देती हैं। जिसे आपको महीने की किश्त के रूप में वापस करना होता हैं।

यह भी पढ़े :- MIC BIC BUSINESS IDEA:शादी हो या पार्टी,12 महीने चलता हैं यह बिजनेस

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। और हमारे FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button