MUKHYAMANTRI JANSEVA ABHIYAN 2.0 : जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 की शुरुवात
MUKHYAMANTRI JANSEVA ABHIYAN 2.0 BETUL :- जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान के लिए नवाचार किया गया है। जिसके तहत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की ऊंचाई एवं वजन की माप की जा रही है। वजन की माप के लिए डिजिटल वजन मशीन की अनिवार्यता की गई है, ताकि वजन की शुद्धता रहे। इसके अलावा ऊंचाई मापने में भी पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे अभियान की मॉनीटरिंग के लिए शिक्षा, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया गया है।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 में प्रभारी मंत्री के उद्बोधन के कुछ अंश
प्रभारी मंत्री ने अपने हाथो से अभियान प्रारम्भ किया
शुक्रवार को अभियान (MUKHYAMANTRI JANSEVA ABHIYAN 2.0) के प्रथम दिन जिले के जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने ग्राम हथनोरा की आंगनबाड़ी में बच्चों की ऊंचाई एवं वजन की माप अपने समक्ष करवाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पोषण टोकरी भी भेंट की।
लगभग 3 हजार बच्चों की जाँच : MUKHYAMANTRI JAN SEVA ABHIYAN 2.0
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन शुक्रवार को जिले के 65 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 2291 बच्चों की ऊंचाई एवं वजन की माप की गई, जिनमें अति कुपोषित 34 एवं मध्यम कुपोषित 166 बच्चे पाए गए। उक्त चिन्हित बच्चों के पोषण प्रबंधन के समुचित इंतजाम किए जाएंगे।
यह भी देखे :- MINISTER INCHARGE: प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार का भ्रमण कार्यक्रम
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।