MUKHYAMANTRI JAN SEVA :ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हुए शिविर

MUKHYAMANTRI JAN SEVA ABHIYAN 2.0 :- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार को जिले के ग्राम मलकापुर, बरसाली, दनोरा, खेड़ीकोर्ट, सर्रई, जौलखेड़ा, ऐनस, झापल, चिखली, रामपुरमाल, सिवनी, बरहापुर, बेहड़ीढाना सहित नगरीय निकाय घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर में शिविर आयोजित किए गए। अभियान के दौरान पंचायतों को खसरा-किश्तबंदी की प्रतिलिपियां प्रदान की गई।

MUKHYAMANTRI JAN SEVA YOJANA

यह कार्य सम्प्पन हुए : MUKHYAMANTRI JAN SEVA ABHIYAN

आंगनबाडिय़ों में बच्चों की ऊंचाई एवं वजन का माप लिया गया। साथ ही नामांतरण, बंटवारा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भू-आवासीय पट्टे हितग्राहियों को प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों को आधार से लिंक एवं डीबीटी इनेबल्ड कराया गया।

यह भी पढ़े :- LADLI LAKSHMI UTSAV :जानिए कैसे मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button