MUKHAYMANTRI TIRTH DARSHAN : पहली बार हवाई जहाज से करेंगे मथुरा-वृंदावन यात्रा
TIRTH DARSHAN YOAJNA MP :- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा अंतर्गत 29 यात्री मथुरा-वृंदावन रवाना, पहली बार करेंगे हवाई जहाज से यात्रा सांसद, विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुष्पहार पहनाकर दी शुभकामनाएं।
MUKHAYMANTRI TIRTH DARSHAN YOJANA :- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत मथुरा-वृंदावन तीर्थदर्शन हेतु बुधवार को जिले से 29 यात्रियों को रवाना किया गया। यह यात्री 25 मई को भोपाल से हवाई जहाज के माध्यम से मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे एवं वहां तीर्थ दर्शन करेंगे।
शुभकामनाये देकर रवाना किया : MUKHAYMANTRI TIRTH DARSHAN
सांसद श्री डीडी उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसलाल धुर्वे सहित कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने इन यात्रियों को शुभकामनाएं देकर रवाना (MUKHAYMANTRI TIRTH DARSHAN) किया।
जन प्रतिनिधियों ने बस को हरी झंडी दिखाई
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों ने यात्रियों को फूलमालाएं पहनाईं एवं श्रीफल प्रदान किए। भोपाल तक बस वाहन से रवाना हुए इन यात्रियों को जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी भी दिखाई। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो।
यह भी पढ़े :-FREE HEART DISEASE CHECKUP: जानिए नि:शुल्क जांच एवं परीक्षण शिविर से जुडी पूरी जानकारी
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।