Mukesh Sahab : मशहूर गायक स्व. मुकेश साहब की पुण्य तिथि पर एक शाम सदाबहार नगमों के नाम

Mukesh Sahab death anniversary : गर्ग कालोनी गंज के रेलवे ग्राउंड परिसर मे हिंदुस्तान के मशहूर गायक स्व.मुकेश साहब के सदाबहार नगमो के नाम एक शाम आर्केस्ट्रा आयोजित किया गया। जिसमे स्थानीय गायक कलाकारो द्वारा स्व. मुकेश साहब के गीतो की शानदार प्रस्तुति दी गई । जिसे सुनने के लिए श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी । गायक चेतानंद गुप्ता खद्दू भैया जिन्होंने पिछले पैंतीस वर्षो से अपनी आवाज के जादू से श्रोताओं के दिलो को जीत रखा है ।उनके भजन व फिल्मी गीतों को सुनने के लिए श्रोता बेसब्री से दिल थाम के इंतजार करते है। भारत के मशहूर गायक स्व. मुकेश साहब की पुण्यतिथि मनाकर श्रद्धांजलि दी गई।

Self. Mukesh Sahab death anniversary

इस अवसर पर समाज सेवक भाजपा ओबीसी अध्यक्ष संजू सोलंकी कहा की मुकेश साहब ने अपने गीतों के जरिए पूरे विश्व मे अपनी पहचान बना चुके थे। मुकेश के मधुर गीतो के संग्रह को अनमोल धरोवर बताया है।

Read More : FACE GLOW : क्या आप भी चाहते हो फेस पर ग्लो लाना तो ट्राय करे ये हर्बल उपाय

वहीं श्री गुप्ता ने तारो मे सजकर ,मेरा जूता है जापानी , जाने कहा गए वो दिन जीना यहां मारना यहां क्या खूब लगती हो , तुमने कभी किसी प्यार किया है, सावन महीना पवन करे शोर ,वहीं मुकेश झारे ने जाऊं मैं जाऊं मैं कहां, के अलावा धीरज बोथरा, अशोक टेकाम,योगु शर्मा, माथनकर जी, डा.विनय चौहान, डैनी सावन कुमार ,नीकिता बरथे, संगीता राठौर ,भीम गोविंद निंबलकर , भूषण पंडाग्रे , धीरज जौजे , जैसे गायक कलाकारों ने प्यार का नगमा है , पल पल दिल के पास , अबके बरस जैसे अनेकों मधुर गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। तथा साज संयोजक संतोष कारोले जाजड्रम, शिवम धोटऐ आक्टोपेड , रितेश जैन तबला, अर्जुन धुर्वे ढोलक ,मास्टर ने गीतों पर संगीत दिया मंच संचालन प्रशांत पचोली, डैनी सावन कुमार , तथा आभार व्यक्त संजू सोलंकी द्वारा किया गया।

Read More : Balajipuram Temple : भारत का पाँचवा धाम बालाजीपुरम, देखे ख़ासियत

वहीं वार्ड वासी राकेश एनिया ने बताया कि मंच निर्माण अभिषेक गुप्ता ने किया है। मुकेश साहब के गीतों का आयोजन आर्केस्ट्रा जाज इंडिया ग्रुप की तरफ से वार्ड में लगातार पिछले तीन वर्षो से किया जा रहा है।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button