Junior E-Sports : मप्र राज्य जूनियर ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 27 जुलाई से 7 अगस्त, पंजीयन 25 जुलाई तक
![MP State Junior E-Sports Championship](/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-20-at-23.17.38-554x470.jpeg)
MP State Junior E-Sports Championship : मध्यप्रदेश में देश की पहली ई-स्पोर्ट्स अकादमी शुरू होने जा रही है। इसके लिए मध्यप्रदेश राज्य जूनियर ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के माध्यम से टेलेंट सर्च किया जायेगा। यह चैंपियनशिप 27 जुलाई से 7 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जायेगा। इसमें 12 से 17 वर्ष के युवा bit.ly/mpopenregistrations लिंक पर 25 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकते है। चयनित ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को 12 महीने का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जायेगा।
READ MORE : THAKUR JI STORY: भक्त के बस में हैं भगवान, ठाकुर जी के प्रेरक प्रसंग
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री की घोषणा | Junior E-Sports
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश में दो ऐसे नए अकादमी खोलने की घोषणा की है, जो आगामी ओलम्पिक और एशियन गेम्स का हिस्सा होंगी। इस बार ब्रेक-डांस को खेलों के रूप में शामिल किया गया है। प्रदेश में प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय बी बॉयर श्री करीम और भारत के मशहूर बी बॉयर श्री आरिफ चौधरी हर जिले में टेलेंट सर्च कर नई प्रतिभाओं का चयन कर रहें हैं।
READ MORE : RELIGIOUS FACTS: क्या आप जानते हैं,शास्त्रों में बिना कपड़ों के नहाना क्यू मना हैं
80 % सीट प्रदेश के खिलाड़ी की रहेंगी
ई-स्पोर्ट्स के लिए जूनियर चैंपियनशिप के द्वारा टेलेंट सर्च में खेल विभाग द्वारा 80 प्रतिशत सीट प्रदेश के खिलाड़ियों के लिये तथा 20 प्रतिशत सीट राज्य के बाहर के लिए खिलाड़ी निर्धारित हैं। ई-स्पोर्ट्स गेमिंग को कॉम्पेटेटिव स्पोर्ट्स के रूप में पदक जीतने वाले खेल की श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में शामिल किया गया है। वर्ष 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने कांस्य पदक हासिल किया था। सितम्बर में शुरू होने वाले एशियन गेस्म में भी ई-स्पोर्ट्स शामिल है।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।