MP NEWS: गजब की है B.O. साहब की सेटिंग कोई नही कर पाता इनपर कार्यवाही।

MP NEWS UPDATE :-खबर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाडा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई विकास खंड की है। बता दे की हर्रई आदिवासी बाहुल्य विकास खंड है । प्रदेश की सरकार भीदूर दराज के आदिवासी अंचलो में शिक्षा को लेकर सख्त है। बावजूद उसके कुछ अधिकारियो की मिली भगत के चलते प्रदेश में शिक्षा का ग्राफ कमजोर होते जा रहा है।

MP NEWS

जबकि समाचार पत्रों के माध्यम से जनजाति कार्य विभाग को हर्रई विकास खंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग में हो रही अनियमितता के अनेक विषयो से अवगत करवाया गया है। परन्तु ऊपरी जिलाधिकारी कुंभ कर्ण की नीद से जागने का मन ही नही बना रहे। सूत्रों की माने तो विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालम्बे प्लैनिग बना कर कार्य करने में रूची रखते है साहब की कार्यशैली पर जिलाधिकारी ध्यान आकर्षित करे तो इनके द्वारा एकलव्य विद्यालय की बालिकाओं में वितरित करने खरीदी गई सामग्री भी बालिकाओं में वितरित नही की गई। बता दे साहब ने कोरोना काल में भी खूब खरीदारी की है अब यदि इस और गंभीरता से जांच पड़ताल हो जाए तो खरीदी दुबारा चर्चा का बाजार बन सकता है। और प्रशासन को बेवजह खर्च की गई अच्छी खासी रकम का चिट्ठा भी प्राप्त हो सकता है।

Cabinet Minister ने की थी जिला कलेक्टर से शिकायत

ज्ञात हो की साहब पर अतिरिक्त प्रभार की जानकारी भारीया जन जात प्रधिकरण के पूर्व केबिनेट मंत्री दिनेश अंगरिया ने जिला प्रशासन को (लेटर पैड में लिख) आवेदन दे कर अवगत कराया था और पद मुक्त करने की मांग भी की थी। उन्होने आवेदन में 13 वर्षो से विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एक ही पद पर बने रहने का जिक्र भी किया था।

A.C. श्री मरकाम के खास माने जाते है हर्रई B.O.

परन्तु जनजाति कार्य विभाग के जिला अधिकारी श्री मरकाम ने इन साहब पर प्रेम जताते हुए इनको तामिया बि ओ का अतिरिक्त प्रभार दे दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे साहब श्री कलम्बे अब बि ओ के पद पर 14 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं साथ ही महोदय एकलव्य आदर्श विद्यालय हर्रई के प्रधान प्राचार्य की भी जिम्मेदारी नीभा रहें है।

आखिरकार किसके संरक्षण से बच जाते है B.O. साहब

और खास बात तो यह है की इन्होंने कोरोना काल में फरवरी 2022, मार्च2022 , मई 2022 जुलाई 2022 में निपरा ईटरप्राइसेस, दीप ईटरप्राइसेस, सहित बरनवाल होजरी हाउस इन फार्मों से अनाप शनाप खरीददारी की है। जबकि देश भर में कोविंड महामारी के चलते शासन के निर्देसनुसार स्कूल कालेज बंद थे साथ ही देश में लाक डाउन लगाया गया था।

यह भी पढ़े :- Congress News Betul : गांधी चौक पर कांग्रेसियों ने दिया मौन धरना

सूत्र तो यह भी बताते हैं की विगत 6 वर्षो से वर्तमान तक संकुल केंद्र सुरला खापा के सेवानिवृत एवम मृत्यु के नियमित शिक्षक के भुगतान किए गए अर्जित अवकाश नगदीकरण के बिलो की जांच कराई जाये तो कई खामियां एवम शसकीय राशि के गबन की वास्तविकता भी सामने आ सकती है। ब्यूरो रिपोर्ट छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए ” यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button