MP Mahabharata: देखें मध्य प्रदेश की महाभारत, लगे Wanted कमलनाथ के पोस्टर
MP में BJP की शुरुआती बढ़त, पहली सूची में 39 सीटें | MP Mahabharata
MP Mahabharata BJP VS CONGRESS : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है l यह वह सीट है जहां बीजेपी खुद को कमजोर पाती है ,सूची जारी करने की वजह यह है कि उनके उम्मीदवारों को समय मिलेगा और वह अच्छी तरह से चुनाव लड़ पाएंगे l दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश की सरकार पर 50% कमीशन के भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है l वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना था कि वह सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी हालांकि, ऐसा हुआ नहीं , तो क्या बीजेपी ने लिस्ट पहले जारी करके कांग्रेस से लीड ले ली ?..यह तो समय आने पर ही पता लग पाएगा l
READ MORE : BIJALI Bill MAFI : मप्र के CM ने फिर की बिजली बिल माफ़ करने की घोषणा, लेकिन
कांग्रेस के खिलाफ दर्ज कराई FIR – बीजेपी पर लगाए थे झूठे आरोप l
मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता निमेष पाठक ने प्रियंका गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है , यह एफ आई आर इंदौर के संयोगितागंज पुलिस थाने में दर्ज कराई है l प्रियंका गांधी ,कमलनाथ ,अरुण यादव सहित अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है l दरअसल प्रियंका गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में 50% कमीशन वसूला है l इन्हीं आरोपों को झूठा साबित कर बीजेपी नेता निमेष पाठक ने एफ आई आर दर्ज कराई है , आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी , बेईमानी और धारा 479 संपत्ति चिन्ह के तहत केस दर्ज हुआ है l
Shivraj vs kamalnath – चुनाव को लेकर बढ़ते विवाद | MP Mahabharata
आगामी चुनाव की तैयारी दोनों पक्षों में जमकर चल रही हैl जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने 20 अगस्त को अपनी एक बैठक रखी हैl उनका कहना है कि चुनाव के लिए महत्वपूर्ण फैसले उस दिन लिए जाएंगेl 2018 के चुनावों में भाजपा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों में हार गई ,हालांकि कांग्रेस में असंतोष और उसके अनिश्चित बहुमत का फायदा उठाते हुए वह भोपाल में सत्ता में वापस आ गई थी।
READ MORE : Nagpanchami 2023 : देखें नागपंचमी मनाने के पीछे की पौराणिक कथा क्या है?
इस बार चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने कहा कि प्रदेश की पहचान प्रचार , अत्याचार से हो गई है l कमलनाथ ने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कई योजनाओं के ऊपर योजनाएं लाने का दावा किया है , जैसे एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम करके 500 रुपए करना एवं लाडली बहना योजना में महिलाओं के खाते में 1500 रुपए की राशि देने का वादा भी कर दिया है ।
भोपाल में लगे ‘Wanted कमलनाथ’ के पोस्टर – भड़की कांग्रेस
जहां कांग्रेस चुनाव में अपने प्रदर्शन के लिए काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में ‘Wanted कमलनाथ’ के पोस्टर लगे हुए हैं l भोपाल में ‘Wanted कमलनाथ’ के पोस्टर , इंदौर में हाई कोर्ट के सामने ‘Wanted corruptionनाथ ‘के पोस्टर भी लगे हुए हैं l
READ MORE : Tirupati Balaji Temple : देखें तिरुपति बालाजी से जुड़े कुछ रहस्य और बाल दान करने का कारण
पोस्टर से लगी आग को बुझाने के लिए एक इंटरव्यू में कमलनाथ ने कहा कि यह विपक्ष की चाल है जनता के सामने हमारी छवि को खराब करना उनका एकमात्र लक्ष्य हैl हालांकि उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने रातों-रात अपने चुनाव प्रभारी को बदल दिया जे.पी. अग्रवाल को हटाकर रणदीप सिंह सुरजेवाला को कांग्रेस चुनाव प्रभारी बना दिया गया है l इस प्रकार का नवजागरण आशावाद और आत्मविश्वास की भावना 2024 में बदलाव ला सकती हैl
अनुष्का बिंजवे
( पत्रकारिता एवं जनसंचार छात्रा)
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।