MP Election : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मोर्शी में हुई मीटिंग

Upcoming MP Election 2023 Meeting : मध्य प्रदेश राज्य में नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। ये विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्भिक और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो, इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार उक्त चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के आसपास के सीमावर्ती राज्यो ( महाराष्ट्र) के साथ बेहतर आपसी समन्वय व सांमजस्य हो, इसी के तहत कल दिनांक 25.08.2023 को मोर्सी (महाराष्ट्र) में म.प्र. एवं महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सीमावर्ती जोन के साथ आईजीपी स्तर की बैठक आयोजित की गयी।

यह लोग रहे उपस्थित

उक्त बैठक में श्री इरशाद वली, IGP नर्मदापुरम एवं श्री जयंत जगन्नाथ नाइकनवरे, IGP अमरावती (महाराष्ट्र) , श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक बैतूल , श्री अविनाश बारगल पुलिस अधीक्षक अमरावती, डॉ० श्री निलेश एम. पांडे SDOP मोर्सी एवं बैतूल जिले से लगे हुये अमरावती जोन के थाना प्रभारी मोर्सी श्रीराम लांबड़े, थाना प्रभारी सेंदूरजना घाट श्री सतीश इंगले, थाना प्रभारी बेनोड़ा श्री स्वप्निल ठाकरे एवं थाना प्रभारी वरुड श्री अवतार सिंह चौहान, थाना प्रभारी शिरखेड़ श्री सूरज तेलगोटे सहित दोनों जोन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।

Read More : Amaze : सिडान कार चाहिए तो घर लाये होंडा की यह शानदार कार

विधानसभा चुनाव 2023 के बेहतर प्रबंध के लिए | Upcoming MP Election 2023

म.प्र. में चुनाव के दौरान प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था व पुलिस की कार्यप्रणाली एवं विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान बेहतर प्रबंध को लेकर, श्री इरशाद वली, IG ( नर्मदापुरम) ने जानकारी प्रदान की। वहीं श्री जयंत जगन्नाथ नाइकनवरे अमरावती (महाराष्ट्र) IG अमरावती सीमावर्ती क्षेत्रों की समस्या और इसके चलते चुनाव के दौरान किस प्रकार की व्यवस्था हो आदि के संबंध में जानकारी दी गयी। उक्त बैठक में आएं सभी अतिथियों व अधिकारियों द्वारा आगामी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी का आदान प्रदान करने पर, SDOP मोर्सी श्री निलेश पांडे द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Read More : EAR WAX : देखें किस तरह आसानी से कान के मैल को साफ किया जा सकता है

अगामी विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्भिक और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो इसको लेकर जोन के सीमावर्ती थानों के पुलिस अधिकारियों ने आपस में बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने हेतु कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, गुंडे, बदमाशों व अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही करने व चुनाव को प्रभावित करने वाले सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर विशेष बल देने पर जोर दिया गया।

इन बिंदु पर रहेंगे विशेष ध्यान | MP Election 2023

  • आगामी चुनावों के लिए सीमावर्ती थानों में नियमित अंतराल बैठकें आयोजित की जावें ।
  • आगामी विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्ड व पुलिस बल की मांग को पूरा करने के प्रयास किये जाएं ।
  • वांछित अपराधियों, फरारी एवं वारंटियों की सूची का आदान-प्रदान और उन पर प्रभावी कार्यवाही ।
  • आगामी चुनावों के लिए अंतर्राज्यीय नाकाबंदी जांच चौकियों की स्थापना पर कार्य योजना ।
  • सीमावर्ती क्षेत्रों में माफिया, संगठित अपराधियो के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाने हेतु कार्य योजना के साथ कार्यवाही ।
  • मतदान दिवस के लिए आदर्श आचार संहिता दिशा-निर्देशों के अनुसार सीमाओं को सील करने की कार्य योजना ।
  • मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही ।
  • मतदान के दिन सीमावर्ती जिलों में ड्राय डे लागू करने व कार्यवाही संबंधी चर्चा ।
  • अवैध शस्त्र व अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही ।
  • चुनाव के चलते प्रदेश में VVIP/VIP का आगमन होगा, इसके लिये बेहतर आपसी सामन्जस्य के साथ कार्यवाही ।
  • चुनाव की सारी व्यवस्थाओं के दौरान तकनीकी तरीके से सूचनाएं साझा करने व बेहतर कार्यवाही के लिये Whatsapp आदि माध्यमों एवं नई-नई तकनीकों का उपयोग करना ।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button