MP Corona Update: MP में कोरोना के New वैरिएंट को लेकर Alert, तय किए सैंपल सेंटर

MP Corona Update

MP Corona Update: MP में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट, सैंपल सेंटर किए तय मध्य प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट हो गई है. केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर मिले पत्र के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार का पत्र मध्य प्रदेश सरकार को मिला है.मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार को सभी जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना के हर पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच करने के लिए कहा है.

चीन और दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. मध्यप्रदेश सरकार ने हर जिले में कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी कर दिए हैं. यही नहीं, कोरोना के हर पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच करने के लिए कहा है.

Also Read : Coronavirus cases कोरोना वायरस संक्रमण के संक्रमित जानिए मरीजों की संख्या ?

टेस्ट के लिए सैंपल भोपाल के एम्स और ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला (DRDO) भेजे जाएंगे. इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि नया वेरिएंट कौनसा है और यह कितना खतरनाक है. गौरतलब है कि चीन के बाद कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ7 की दस्तक दी है. यह वैरिएंट ज्यादा संक्रामक और मृत्य दर अधिक होने के कारण खतरनाक माना जा रहा है.

Also Read : Pradeep MishraJi Ke Upay: पंडित प्रदीप मिश्राजी के दिए कुछ उपाय

इस वैरिएंट का एक भी केस अब तक मध्यप्रदेश में नहीं है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पूर्व में भी मध्यप्रदेश में कोरोना का प्रबंधन बेहतर तरीके से किया गया है.कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही पॉजिटिव केस पर पूरी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही मेडिकल इंतजामों जैसे कि दवाईयों, बेड, आक्सीजन आदि की भी समीक्षा की जा रही है.

8 एक्टिव केस, 71 सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट (MP Corona Update)

अभी मध्यप्रदेश के तीन जिलों में कोरोना के 8 एक्टिव मरीज हैं. बुधवार को अलग-अलग लैब से कोरोना के 71 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह सैंपल सोमवार को जांच के लिए भेजे गए थे.

हर हफ्ते होगी कोविड के लिए बैठक (MP Corona Update)

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब हर हफ्ते कोविड की निगरानी रखने के लिए बैठक होगी. उन्होंने कहा कि चीन से फिर कोविड आ रहा है. हमें सावधान रहने की जरूरत है. नए वैरिएंट पर सरकार सतर्क है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button