MOTIVATION A TRAP: मोटिवेशन एक भ्रम जाल तो देखे कैसे रहे इससे कोसों दूर।

सुकून भरी शांश लेने की प्रक्रिया को मेरे शब्दकोश में मोटिवेशन कहता हूं या यूं कहु एक ऐसी घटना या प्रतिक्रिया जो आपको जीवन जीने के लिए प्रेरित करे, आपको जीने के लिए मजबूती के साथ मजबूर करें।

MOTIVATION A TRAP FOR ANY TYPE OF EMPLOYEEMENT :- जीवन में इतने उतार चढ़ाओ आज के समय में आ रहे है कि आज समाज का एक बड़ा वर्ग अपने जीवन के अंत को ज्यादा सहज और सरल मानने लगा हैं। जीवन के उतार चढ़ाव में एक समय ऐसा आता है अंत के सिवाय कुछ नही सूझता ऐसे समय मे कोई भी मन को शांत करने वाली बातेँ अगर सुना दे तो ऐसा लगता हैं की अब तो जिंदगी की जंग कुछ देर में ही ख़त्म कर देंगे।

कुछ देर का शुकून | MOTIVATION A TRAP

एक सुकून भरी शांश लेने की प्रक्रिया को मेरे शब्दकोश में मोटिवेशन कहता हूं या यूं कहु एक ऐसी घटना या प्रतिक्रिया जो आपको जीवन जीने के लिए प्रेरित करे, आपको जीने के लिए मजबूती के साथ मजबूर करें, उसे मैं मोटिवेशनल नाम देना पसन्द करूँगा। आज के समय मे ऐसे कंटेंट हमारे सामने परोसे जा रहे है जो हर जगह किसी न किसी रूप में आपके सामने मोटिवेशन के नाम पे उनके जीवन के अनुभव आपको कहानी की तरह सूना दिए जाते हैं।

दूसरे का जीवन और मोटिवेशन | OTHER’S LIFE IS MOTIVATION A TRAP

दुसरो के अनुभव ,जीवन शैली, काम करने का तरीका, उतार चढ़ाव अलग है, जो की आपके जीवन मे रास्ता दिखाने का काम नही कर सकता। कुछ चीजें जब तक आपके साथ घटित न हो और उसके सही या गलत परिणाम आपके जीवन मे कोई दिमागी उथल पुथल न करे तब तक आपको उससे सिख नहीं मिल सकती। जो काम या समस्या आपके जीवन में घटित नहीं हुई, आप उससे कैसे सुलझा सकते हैं, जो व्यक्ति आपको मोटिवेशन के नाम पे आपको कहानी सुना रहा हैं वह अपने जीवन को उदाहरण के रूप में रख के आपको उसस्के द्वारा किये गए उपाय बताता हैं।

दुसरो के जीवन से केवल आप किस गलती को नहीं करना चाहिए यह सिख सकते हैं या किस काम को करने से गलती होने की सम्भावना हो सकती हैं यह पता लगा सकते हैं। और इससे ज्यादा कुछ नहीं। दूसरों की गलतियों से केवल और केवल सीखा जा सकता हैं। 

यह भी पढ़े :- Rajeev Khandelwal Blog: “आरक्षण” नहीं “संरक्षण” चाहिए, जातिगत जनगणना की मांग से “आरक्षण” का “जिन्न” पुनः निकला!

मानलो आपको बुखार आया हैं और डॉक्टर आपको सर्दी की दवाई दे, तो आप ठीक नहीं हो सकते हैं ठीक उसी तरह आपके जीवन की समय का समाधान दूसरा नहीं कर सकता हैं।

उदाहरण सही हैं याद रखें

चव्वनी के मोटिवेटर | CHAVANNI’S MOTIVATOR

इन लोगो के द्वारा आप हर फील्ड से संबंधित निराकरण, भविष्यवाणी और आकर्षित करने वाले तरीकों पर उनके विचारों को सुन सकते हो। उनको सुनने के बाद आपको ऐसा लगता है आप दुनिया बदलने की तरफ आगे बढ़ने ही वाले हो और बदल के रख दोंगे। क्या कभी उसके बाद क्या होता है उस पर ध्यान दिया हैं?

यह भी पढ़े :- RULES OF SUCCESS : देखे संदीप महेश्वरी द्वारा सफलता के कुछ नियम

कभी नहीं और तो और किसी के द्वारा किया भी नही गया होंगा। उस ऊर्जा को कब तक महसूस किया जाता है क्या आपको जीवन पर्यन्त मोटिवेट कर के रख सकता है, बिलकुल नहीं। आज इंसानी हुकूमत को मोटिवेशन का इंजेक्शन लेने का ट्रेंड चल पड़ा है। ये किसी बीमारी से कम नही रहा। एक समय ऐसा आएगा की इससे बहार निकलने के लिए दवाई या इलाज का सहारा लेना पडेंगा।

सेल्फ मोटिवेशन के अलावा कुछ नहीं

दुनिया जैसी है उसे वैसे ही देखने का मजा ही कुछ और हैं, बिना दिमागी चश्मे के बाद। जैसे ही दिमागी चश्मा हटता हैं, दुनिया का अपना अलग ही मजबूत, रोचक चेहरा देखा जा सकता हैं लेकिन चश्मे के बिना। मानसिक ताकत जब इंसान को आगे बढ़ाने में हेल्प करती है। उसके परिणाम भी बहुत सुखद और आनंद देने वाले होते है। जब तक आपके अंदर किसी चीज के पूरा करने का पक्का विचार नहीं आता और वह बरकरार नहीं रहता। आपको दुनिया की कोई ताकत उसे पूरा करने के लिए मजबूर नहीं कर सकती।

यही एक केवल रास्ता हैं | SELF MOTIVATION ONLY ONE WAY

"कुल मिलकर SELF MOTIVATION के आलावा ऐसा कोई रास्ता हैं ही नहीं जो आपको अंदर से मोटिवेशन दे सके। आपको आगे से किसी मोटिवेशनल गुरु के पास नहीं जाना चाहिए। बल्कि यह सोचे की आप किसी किसी समस्या का समाधान कैसे खोज सकते है। सारी दुनिया की ताकत परमात्मा ने आपको दे रखी हैं।"

इसी प्रकार की जानकारी और ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button