Money Tips : क्या आप भी चाहते हो धन की वर्षा तो इन बातो का रखें ध्यान

Money Tips : आज के दौर में धन कमाने के लिए मेहनत तो सब करते है लेकिन बहुत से ऐसे कारण बन जाते है जिसके कारण धन घर में टिक ही नहीं पता है। घर में पैसे जितनी तेजी से आते है उतनी ही तेज़ी से चले भी जाते है। इसके बहुत से कारण होते है जैसे घर में बार-बार किसी सदस्य का बीमार पड़ना, बुरी आदतों के शौक, अनर्लग ख़र्चे ऐसे बहुत से कारण ना चाहते हुए बन ही जाते है और मेहनत से कमाया गया धन एक चुटकी में दूसरे के पास पहुँच जाता है।

READ MORE : SCORPION BITE: बिच्छू के काटने पर इस अचूक उपाय से कुछ ही सेकंड्स में होंगा आराम

हमारे बुजुर्ग और वास्तु शास्त्र में ऐसे बहुत से नियम बताये गए है जो इस तरह बर्बाद हो रहे धन को बचाने में कारगर होता है लेकिन आज के समय के साथ हमे उनकी बातें ही अनर्गल लगती है लेकिन आपको बता दे की बुजुर्ग और वास्तु जो भी कहता है वह करने से आपको जरूर लाभ प्राप्त होता है। साथ ही परिवार में सामंजस्य बना रहता है और शांति बनी रहती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिससे ऱोजाना ध्यान में रखकर करने पर जरूर आपके घर धन वर्षा का योग बनेंगे और मेहनत से कमाया हुआ घन घर में रहेंगा आपके बेफिजूल के खर्चे रुकने लगेंगे।

READ MORE : VEG FOOD : शाकाहारी वस्तुये खाकर कुछ दिनों में बने मोटे ताजे

धन प्राप्ति के आसान से उपाय | Money Tips

  • सुबह जल्दी उठने के बाद अपने बिस्तर को स्वयं ही ठीक करें और साफ करे।
  • खाना खाने के बाद अपनी थाली में हाथ कभी ना धोएं।
  • पहने हुए कपड़े उतारने के बाद उन्हें हमेशा सीधा करके ही रखें।
  • जब कभी भी मंदिर जाये तो खाली हाथ ना जाए।
  • हमेशा पूजा-पाठ करने के बाद आसन को उठाकर रखें।
  • आप अमावस्या, एकादशी, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल या नाखून ना काटे।
  • सोते समय दक्षिण की तरफ पैर करके ना सोए।
  • पूजा-पाठ जैसे शुभ कार्य दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके ना करें।
  • घर की दहलीज पर खड़े होकर पैसे के लेनदेन या बातचीत ना करें।
  • घर में रखे चप्पल जूतों को इधर-उधर फैलाकर ना रखें।
  • घर में रखी झाड़ु को पैर नहीं लगने दे।
  • जब तक हो घर हमेशा साफ़ ही रखें।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button