MOMOS SIDE-EFFECTS: देखें MOMOS कहीं आपके लिए हानिकारक तो नहीं
MOMOS EFFECTS:- जानिए कहीं मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद तो नहीं कर देगा।
MOMOS SIDE-EFFECTS FOR YOUNG PEOPLE:- भारत में आज के समय में Fast Food Recipes और Tips के साथ इसका व्यापार भीं बहुत ही तेजी से बढ़ रहा हैं। इसके ठेले और दुकान गली मोहल्लो नुक्कड़ मार्केट पर आसानी से देखें जा सकते हैं।
इसे बनाने वाले सिल्वर के स्ट्रीमर उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मिर्च की चटनी के साथ आपको कही भी दिखाई दे सकते हैं। इनको खाने वाले युवा किशोर आपको भारी संख्या में दिख जाऐंगे।
आइए जानते हैं Momos स्वास्थ के लिए कैसे हैं
अक्सर शाम के समय मासूम युवक और युवतियां नहीं जानते की मोमोज खा कर अपने स्वास्थ्य चरित्र को किस हद तक बर्बाद कर रहे हैं। Momoz मैदा के बने हुए होते हैं मैदा गेहूं का एक उत्पाद है, जिसमें से प्रोटीन व फाइबर निकाल लिया जाता है मृत starch ही शेष रहता है। उसे और अधिक चमकाने के लिए Benzoyl Peroxide मिला दिया जाता है जो एक रासायनिक बिलीचर है।
यौन रोगों को बड़ा रहा हैं | MOMOS SIDE-EFFECTS
इस रसायन का उपयोग चेहरे की सफाई के लिए किया जाता हैं। यह ब्लीचर शरीर में जाकर किडनी को नुकसान पहुंचाता है। मैदे के प्रोटीन रहित होने से इसकी प्रकृति Acidic हो जाती है यह शरीर में जाकर हड्डियों के Calcium को सोख लेता है तीखी लाल मिर्च की चटनी उत्तेजक होती है, जिससे यौन रोग, धातु रोग, नपुंसकता (MOMOS SIDE-EFFECTS) जैसी महा भयंकर बीमारियां देश के किशोर व युवा को खोखला कर रही है।
यह भीं पढ़ें :- Lal Mirch ka Achaar: आसान रेसिपी से बनाये लाल मिर्ची का टेस्टी अचार
क्यों बार-बार खाने का मन करता हैं | MOMOS SIDE-EFFECTS ON HEALTH
इस में ऐसे रसायनों को मिलाया जाता है जो बच्चों के दिमाग में चले जाते हैं। जिससे बच्चों का मन बार बार खाने को करता है। यह कैमीकल बच्चीयों में बांझपन और लड़कों को नपुंसकता पैदा करते है।जिसकी खाने वालों को भनक भी नहीं लगती। यह खाना आपकी आंतों में जाकर चिपक जाता है।आंतों का सत्यानाश कर देता है।
देश के वातावरण के अनुकूल नहीं हैं
जिससे बच्चों में नया खून बनना बंद हो जाता है और शरीर का विकास रूक जाता है। जीभ के स्वाद में आकर अपने स्वास्थ्य को युवा किशोर खराब कर रहे हैं। Momoz पूर्वी एशियाई देशों चीन तिब्बत का खाना है वहां की जलवायु के यह अनुकूल वहां है, भारत की गर्म जलवायु के यह अनुकूल (MOMOS SIDE-EFFECTS) नहीं है।
यह भीं पढ़ें :- VEG FOOD : शाकाहारी वस्तुये खाकर कुछ दिनों में बने मोटे ताजे
यह एक विचार और छोटा सा सोध हैं, हम इसकी सत्यता पर दावा नहीं करते। उपयोग से पूर्व आपने विवेक का इस्तेमाल करें। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”।