Modi’s Guarantee : मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है जहां खत्म होती है दूसरों से उम्मीद
Modi’s Guarantee : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य, केन्द्र एवं केन्द्र शासन द्वारा पोषित जनहितकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं वंचित हितग्राहियों को उन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकसित, संकल्प यात्रा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने वर्चुअली संबोधन में कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उन हितग्राही भाई-बहनों को उन योजना का लाभ दिलाना है जो पात्र रहने के बावजूद भी किन्हीं कारणों से वंचित रह गए थे।
बैतूल के ओपन ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायकगण श्री हेमंत खंडेलवाल, डॉ.योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, सहायक कलेक्टर श्री ऐश्वर्य वर्मा और एडीएम श्री जयप्रकाश सैय्याम सहित भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं जनगणमान्य उपस्थित थे।
Singhade Ka Achar : क्या अपने भी खाया है सिंघाड़े का अचार, नहीं तो देखे रेसिपी और फायदे
मोदी की गारंटी वाली गाड़़ी Modi’s Guarantee Vehicle
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि अब तक इन पांच राज्यों में आचार संहिता लागू होने के कारण यह यात्रा प्रारंभ नहीं की जा सकी थी। आज से एक साथ इन पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी लेकर यह यात्रा प्रारंभ की गई है। देश भर में इस यात्रा को एक माह पूरा होने जा रहा है। इस एक माह में संकल्प यात्रा हजारों गांव के साथ लगभग डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा कि मैं हितग्राहियों से जब बात कर रहा था तो वे इतने उत्साहित थे कि एक यात्रा पूरी होने के बाद अगले गंतव्य के लिए लोग स्वागत की तैयारी कर रहे थे। नौजवान गाड़ी के साथ सेल्फी लेकर नमो एप पर विकसित भारत यात्रा के ब्रांड एम्बेसडर प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहे है। मैं इस माह में इस यात्रा में चौथी बार वर्चुअली जुड़ रहा हूं। पहले ग्रामीणों से गांवों को विकसित करने वाले विषयों पर उनसे चर्चा की थी। मन आनंदित होता है जब गांव के लोग इन योजनाओं से जुड़ते है।
बैंक ऋण भी मोदी की गारंटी पर | Modi’s Guarantee
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से बैंकों से ऋण के लिए सवा लाख साथियों ने आवेदन किया है। इसमें 45 प्रतिशत हमारी बहनें है, जिनके पास बैंक में रखने के लिए गारंटी नहीं थी, वहां भी मोदी की गारंटी काम आ रही है। मेरे परिवारजनों, विकसित भारत में हमारे संकल्प की बहुत बड़ी भूमिका है। पहले विकास तो हुआ परंतु विकास कुछ शहरों तक ही सीमित रहा। इस संकल्प यात्रा से विकसित भारत की भव्य इमारत बनाने का सपना पूरा होने जा रहा है। जिसमें बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांवों तक सारी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से शहर में रहने वाले गरीब भाई-बहनों को एक बड़ी उम्मीद बनी है। इसमें मात्र 20 रूपए जमा करने पर 2 लाख की बीमा राशि कवर होती है। इन बीमा योजनाओं से अब तक 17 हजार करोड़ रूपए क्लेम के रूप में आमजन को मिल चुके है। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड के कारण लोगों के दवाओं एवं अस्पतालों पर होने वाले लगभग 1 लाख करोड़ रूपए की राशि की बचत हुई है। इसी प्रकार जनऔषधी केन्द्रों से दवा खरीदने पर 80 प्रतिशत की राशि की बचत हो रही है। हम जन औषधी केन्द्रों की संख्या 25 हजार तक बढ़ाएंगे।
मुंबई की मेघना बनी सक्सेस कैटर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से वर्चुअली चर्चा कर रहे थे। मुंबई के फुटपाथ पर खाने का लघु व्यवसाय करने वाली सुश्री मेघना ने कहा कि मैं सिंगल मदर हूं। वर्ष 2016 में मैंने शासन की योजना के तहत बैंक से मुद्रा योजना का लाभ लिया था। अब मंै स्वयं का कैटरिंग व्यवसाय कर रही हूं, जिसमें मेरे साथ 25 बहनें काम करती है। इसी के साथ रविशंकर जी के यहां से थैली बनाने का काम भी मुझे मिल रहा है और हमारे द्वारा बनाई गई रजाईयां विदेशों में निर्यात की जाती है।
कल्याणी जी ने अपने काम से नाम को किया चरितार्थ | Modi’s Guarantee
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने असम के गुहाटी की सुश्री कल्याणी से पूछा तो उन्होंने बताया कि गरीब महिलाओं को मिलाकर एक संस्था बनाकर असमिया एसएसजी खोला है। हमनें शासन की योजनाओं के अंतर्गत लोन लेकर काम शुरू किया, जिसने हमें आत्मनिर्भर बनाया। हमनें लगभग 1 हजार दुकानदारों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। हमें राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप उदाहरण है कि महिला आत्मनिर्भर हो तो पूरे समाज को कितना लाभ मिलता है।
केरल के धरमराज्यम से अनुवादक के माध्यम से की चर्चा
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केरल के हितग्राही से शासन की योजनाओं का उन्होंने किस प्रकार लाभ लिया, जानना चाहा तो उन्होंने अपने साथ उपस्थित अनुवादक के माध्यम से बताया कि वे केले की खेती करते है। सरकार की किसान सम्मान निधि के माध्यम से उन्होंने खेती के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त की। खेती के लिए पहले वो बाजार से उच्च दर ब्याज पर ऋण लिया करते थे। प्रधानमंत्री जी के पूछने पर बताया कि ब्याज की बचत राशि से उन्होंने अपनी बेटी जो पत्रकारिता में डिप्लोमा कर रही है को पढ़ाया और अगले माह उसकी शादी भी करने जा रहे है। इसी प्रकार हिमाचल के रोरू की कुशला देवी ने बताया कि मेरे दो बच्चें है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाकर 1 लाख 80 हजार रूपए से मकान बनवाया है आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Amla Pickle : अब इस नए तरीक़े से बनाये आँवले का अचार
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आप स्वाभिमानी है अच्छा काम कर रही है
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि शासन द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं वन नेशन वन राशन कार्ड, गरीबों के लिए पक्की छत, नि:शुल्क खाद्यान्न योजना, स्वास्थ्य संबंधी, बीमा योजना, आईआईटी, स्मार्ट सिटी, आयुष्मान आदि अनेक योजनाएं है। योजनाएं बनाना एक बात है परंतु उसका लाभ सभी हितग्राहियों को मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाना है। इस यात्रा का उद्देश्य द्वारा 140 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाना है। इसमें 6 लाख 50 हजार गांवों, 65 हजार ग्राम पंचायतों में 3 हजार 200 मोबाईल वैन पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ मिल सकें।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।