MODI SARKAR KE 9 SAL : PM MODI के 9 वर्ष पुर्ण होने पर बैठक संपन्न
9 YEARS MODI GOVERNMENT:- अच्छे काम से बनता है नाम - बबला शुक्ला
MODI SARKAR KE 9 SAL PURN :- भाजपा में प्रकोष्ठ का कार्यक्षेत्र समृद्व और विशाल है। बेहतर कार्ययोजना के साथ लक्ष्यो तक सहज पहुंचा जा सकता है। समाज में अच्छा काम नाम को बनाता है इसी तरह पार्टी के प्रकोष्ठ संयोजक सह संयोजक अच्छे काम से अपना नाम बना सकते है। उपरोक्त उदगार भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित सभी प्रकोष्ठो की संयुक्त बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकोष्ठ के लिए अपने क्षेत्र में कार्य करने लिए पर्याप्त क्षेत्र और बहुत से अवसर है।
देश के कोने कोने में लगातार कार्यक्रम आयोजित
देश और प्रदेश स्तर से निरंतर कार्यक्रम आ रहे है, सबकी मंशा है कि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी प्रण प्राण से महाजनसंपर्क अभियान में जुट जाए। जिसको लेकर जिला बैठको की जरूरत को सफलता का पहला पायदान बताते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि बैठको में बेहतर कार्ययोजना हर कार्यकर्ता के लिए काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता भाजपा का मंत्र रहा है। मोदी जी के कल्याणकारी 9 वर्ष में जिस तरह से वंचितो को योजनाओ में प्राथमिकता मिली है।
समाज में हर क्षेत्र तक योजनाओं को पहुंचाना है
इस विचार को समाज के हर क्षेत्र में पहुंचाने की जरूरत पर बल देते हुए श्री शुक्ला ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के दौरान विकास तीर्थ का तिर्थाटन हो, लाभार्थी सम्मेलन, प्रबुद्वजन सम्मेलन इन कार्यक्रमो में प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त अवसर है।
यह भीं पढ़ें :- BJP MAHILA MORCHA:महाजनसंपर्क अभियान को लेकर महिला मोर्चा की जिला बैठक संपन्न
जब समाज के लिए समाजिक जनो के साथ हम साथ साथ राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रतिबद्वता के लिए आगे बढेगें तो हमारे विचारो को शक्ति मिलेगी। आने वाले चुनावो में सफलता के लिए महाजनसंपर्क अभियान की सफलता अनिवार्य है।
विस्तृत जानकारी ली गई | MODI SARKAR KE 9 SAL
बैठक के दौरान श्री शुक्ला ने सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारियो से विस्तृत कार्ययोजना और जिला बैठक को लेकर जानकारी प्राप्त की। बैठक का संचालन प्रकोष्ठो के प्रभारी एवं जिला महामंत्री राहूल चौहान ने किया एवं आभार नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जगदीश पंवार ने व्यक्त किया।
बैठक के दौरान जिला IT संयोजक अनिल खंडेलवार और जिला सोशल मीडिया प्रभारी जीवन बुवाडे द्वारा उपस्थित प्रकोष्ठो के जिला पदाधिकारियो से संगठन एप्प और NAMO APP भी डाउनलोड करवाते हुए एप्प की विस्तृत जानकारी दी।
यह भी पढ़ें :- BJP LOKSABHA LEVEL MEETING: जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा स्तरीय बैठक संपन्न
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।