Mock Practice : बैतूल पुलिस ने किया बलवा ड्रिल की मॉक प्रैक्टिस
Mock Practice Betul Police : पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के दिशा निर्देशन पर आज रक्षित केन्द्र के परेड ग्राउंड पर पुलिस अधिकारियो एवम जवानों द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसे पुलिस की शब्दावली में “बलवा ड्रिल” भी कहा जाता है ।
Bilwa Dril Mock Practice Betul Police
एडिशनल एसपी श्री नीरज सोनी द्वारा विपरीत परिस्थितियों पर उग्र हो रहे प्रदर्शनकारी/दंगाईयों से कैसे निपटे और शांति व्यवस्था कैसे नियंत्रित करें । इस संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया गया। बलवा ड्रिल में वास्तविकता लाने एएसपी के निर्देशन पर आर.आई. दिनेश मर्सकोले द्वारा पुलिसकर्मियों की दो पार्टियां बनाई गई । एक पार्टी को प्रदर्शनकारी/दंगाई बनाया गया था तथा एक पुलिस पार्टी में मजिस्ट्रेट, डॉक्टर, पुलिस आर्म्स पार्टी सहित अलग-अलग पार्टियां बनाई गई थी।
Read More : Haddi Movie Trailer : नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ट्रेलर में दिखा अनोख़ा रूप, फिल्म रहेंगी धांसू
बलवा ड्रिल में बकायदा प्रदर्शनकारी एवं प्रशासन व पुलिस के मध्य चर्चा, समझाईश दिखाया गया । जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत से समाधान नहीं हुआ और प्रद्रर्शनकारी/दंगाई उग्र होकर कानूनों का उल्लंघन करने लगे तब पुलिस पार्टी अश्रु गैस व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण एवं शस्त्रों का प्रयोग प्रद्रर्शनकारी/दंगाईयों को नियंत्रित किया गया। इस दौरान प्रद्रर्शनकारी/दंगाईयों के हमले से घायल पुलिसकर्मियों का बचाव का अभ्यास जवानों द्वारा किया गया।
Read More : Hyundai Exter ने की टाटा और मारूति की गाड़ी की बोलती बंद
श्री नीरज सोनी द्वारा बलवा ड्रिल पर चर्चा
एडिशनल एसपी श्री नीरज सोनी द्वारा बलवा ड्रिल में पाई गई खामियों पर विस्तृत रूप से पुलिसकर्मियों को समझाया गया और आने वाले दिनों में इसका अभ्यास कर सुधार किए जाने के निर्देश दिए। बलवा ड्रिल में एसडीओपी शाहपुर सुश्री किरण चौहान, एसडीओपी सारणी रोशन जैन, एसडीओपी बैतूल/मुल्ताई श्री सिंह, टीआई कोटवाली आशीष पवार, टीआई गंज रविकांत डहरिया, टीआई गोपाल घसले, मुकेश ठाकुर , नन्हेवीर, तथा पुलिस लाइन, थाना/चौकियों के पुलिसकर्मी, पुलिस अस्पताल के मेडिकल स्टाफ शामिल थे।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।