MOBILE CHORI: सदर बाजार में शर्ट की जेब से मोबाइल निकालकर फरार हुआ चोर।
BETUL MOBILE CHORI NEWS :- भोपाल निवासी आवेदक ने कोतवाली थाने में की शिकायत।
MOBILE CHORI BETUL NEWS :- नगर के सदर क्षेत्र में लगने वाले सब्जी बाजार में मोबाइल चोर गिरोह की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। रविवार और गुरुवार को यहां पर सब्जी खरीदने के लिए पहुंचने वाले लोगों के मोबाइल लगातार चोरी किए जा रहे हैं।
रविवार 14 जनवरी को भोपाल निवासी प्रदीप दत्ता की शर्ट की जेब से सरेआम मोबाइल चोरी कर भीड़ का फायदा उठाकर चोर फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बैतूल कोतवाली में की है।
परिचित के यहाँ मेहमान आये थे | MOBILE CHORI BETUL NEWS
जानकारी के अनुसार आवेदक प्रदीप दत्ता निर्मल नगर खजूरी रोड पिपलानी भोपाल से बैतूल अपने परिचित के घर मेहमान आए हुए थे। शिकायत आवेदन उन्होंने बताया कि वह पटेल वार्ड निवासी शिवपाल वामनकर के घर रुके हुए थे। रविवार सुबह श्री वमनकर के साथ में सदर बाजार सब्जी लेने गए थे।
बाजार में अत्यधिक भीड़ थी इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति शर्ट की जेब से मोबाइल निकाल कर फरार हो गया। भीड़ अधिक होने के कारण चोर को पकड़ नहीं पाए। उन्होंने कोतवाली थाने में मोबाइल में लगी सिम को बंद करवा कर मोबाइल खोजबीन करने एवं चोर की गिरफ्तारी करने की मांग की है।
पूर्व में भी कई बार हो चुकी है घटना
इसके पूर्व में भी सदर बाजार में मोबाइल चोरी की घटना कई बार सामने आ चुकी है। गत वर्ष सदर बाजार से 15 से अधिक लोगों के एक साथ मोबाइल चोरी हो गए थे। लेकिन आज तक चोरों का पता नहीं लगाया जा सका है। सदर बाजार (MOBILE CHORI) में सुबह के समय सब्जी की खरीदी करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट जाती है। इसी का फायदा मोबाइल चोरी करने वाली गैंग उठा रही है। लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।