MLA Nilay Daga : बैतूल विधायक निलय विनोद डागा ने फुंका चुनावी बिगुल
MLA Nilay Daga Betul : बैतूल विधानसभा के अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने सोमवार को भारी लाव लश्कर के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विधायक निलय विनोद डागा नामांकन दाखिल करने के लिए पैदल ही अपने निवास से निकले।
सबसे पहले संभवनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया, इसके बाद वे जैन स्थानक भवन होते हुए अपने पुराने निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी माता निर्मला दगा से आशीर्वाद लिया तथा,परिवार के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। निलय डागा ने परिवार के सभी वरिष्ठजनों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात निलय डागा ने छोटे राम मंदिर सहित लल्ली चौक स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और बसस्टैंड होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे।
नीलय डागा के साथ उनकी धर्मपत्नी दीपाली डागा माता निर्मला डागा तथा बहन हर्षिता साथ में थी। नामांकन के लिए मुहूर्त 12:37 निर्धारित था इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय में विधायक निलय डागा की पत्नी श्रीमती दीपाली निलय डागा सहित जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा नामांकन जमा करने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से की गई बातचीत में विधायक ने कहा कि इन चुनाव में उनके मुद्दों में जिले में कृषि कालेज प्राथमिकता से शामिल किया गया है। इसके अलावा ओपीएस पेंशन प्रकरण, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों सहित आम जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दे उनके लिए पहली प्राथमिकता होंगे।
साथ उपस्थित थे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय निलय डागा के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, कांग्रेस प्रदेश महासचिव समीर खान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ब्रजभूषण पांडे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र जायसवाल, पूर्व पार्षद मुकेश लल्ली वर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रशांत गर्ग, प्रमोद अग्रवाल, मूलचंद नागले, कैलाश पटेल, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष जैद खान, सेवादल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, नारायण धोटे, मोनू बड़ोनिया, लोकेश पगारिया, हर्षवर्धन धोटे सिराज पठान कदीर खान नफीस मिर्जा सफीक खान धीरू शर्मा रूप सिंह ठाकुर,समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More : HEALTH TIPS : देखें स्वास्थ्य सम्बंधित कुछ विशेष बातें और बुजुर्गों के लिए सुझाव
महिलाओं ने तिलक लगाकर दिया आशीर्वाद l MLA Nilay Daga
बैतूल विधायक निलय डागा नामांकन फार्म जमा किये जाने के लिए अपने निवास से दोपहर 12 बजे निकले, लेकिन इसके पूर्व ही विधायक निवास पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होने शुरू हो गये थे। जैसे ही विधायक निलय डागा नामांकन फार्म जमा करने के लिए अपने निवास से बाहर निकले निलय डागा जिंदा बाद के गगनचुंबी नारे लगने शुरू हो गये, हाथों में कांग्रेस का झंडा लिये सैकड़ों कार्यकर्ता निलय डागा के साथ पद यात्रा करते हुए निर्वाचन कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे।
जैसे ही निलय डागा का काफिला लल्ली चौक पर पहुंचा सम्पूर्ण चौराह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पटा हुआ नजर आ रहा था। इस दौरान महिलाओं ने निलय डागा का फूल मालाओं से स्वागत करने के साथ-साथ उनके माथे पर तिलक लगाकर उनको विजयी आशीर्वाद भी प्रदान किया। जगह-जगह फटाखे फोडक़र आमजनों ने अपनी खुशी का इजहार किया।
Read More : Kamalnath : कमलनाथ ने दिया व्यक्तिगत वचन, कहा- बनाऊंगा विकसित और खुशहाल राज्य
कृषि कॉलेज और ज्वलंत मुद्दे पहली प्राथमिकता
निर्वाचन कार्यालय पहुंचने के बाद डागा ने अपना नामांकन दाखिल किया और नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा भी की। निलय डागा ने मीडिया के सामने अपने चुनावी ओपिनियन का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेंगी कि बैतूल विधानसभा में कृषि कॉलेज प्राथमिकता के साथ खोला जायेगा, क्योंकि जिले के किसानों के साथ साथ कृषि के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए ये काफी जरूरी है। इसके अलावा विधानसभा की सडक़े उनके फोकस पर रहेंगी।
वहीं जनता से जुड़े हर उस ज्वलंत मुद्दों को गंभीरता से लिया जायेगा, जिससे आम जनता को सुविधाओं के साथ-साथ फायदा भी हो।
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा – MLA Nilay Daga
निलय डागा ने कहा कि पिछले 18 सालों का हिसाब-किताब देखे तो आज प्रदेश साढ़े 4 लाख करोड़ के कर्ज में डूबो दिया गया है। प्रदेश का हर नागरिक कर्जदार बना दिया गया है। आमजनों के साथ-साथ किसान भी परेशान है। जनता भाजपा से उब चुकी है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों की कर्ज माफी के साथ-साथ 5 हॉर्सपांवर की बिजली मुफ्त दी जायेगी।
इसके आलावा नारी सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 1500 रूपये महिना तथा प्राथमिक स्कूल से लेकर हाई स्कूल तक के विद्यार्थियों को स्टाय फंड दिये जाने तथा ओपीएस लागू किये जाने का प्रावधान भी कांग्रेस पार्टी ने किया है। गौरतलब है कि बैतूल विधायक निलय डागा ने नामांकन फार्म दाखिल करने के बाद चुनावी बिगूल फूंक दिया है और अब विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर विधायक निलय डागा मतदाताओं का आशीर्वाद भी ग्रहण करेंगे।
बैतूल से मोहन प्रजापति पत्रकार की रिपोर्ट
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।