MLA Hemant Khandelwal – अनुपूरक बजट में प्रत्येक विभाग सभी क्षेत्रो के लिया किया भरपूर प्रावधान

बजट पर उद्बोधन में अनुपूरक बजट का समर्थन कर प्रदेश सरकार, वित्तमंत्री को दिया धन्यवाद

MLA Hemant Khandelwal Betul : मध्यप्रदेश विधान सभा बजट सत्र 2024 में मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा नें अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। अनुपूरक बजट पर चर्चा में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें सदन को संबोधन करते हुए कहा कि अनुपूरक बजट में प्रत्येक विभाग और हर क्षेत्र के लिए भरपूर बजट प्रावधान किया है। जिससे प्रदेश में खुशहाली आयेगीं। उन्होनें अनुपूरक बजट का समर्थन कर मध्यप्रदेश सरकार सहित वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को बजट के लिए धन्यवाद दिया।

साढ़े छः मिनिट से अधिक समय के उद्बोधन में बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि वित्तमंत्री नें अपनी सूझबूझ से अनुपूरक बजट में 28 हजार 655 करोड रूपये की मांग कर हर विभाग के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

Read More : RULES OF SUCCESS : देखे संदीप महेश्वरी द्वारा सफलता के कुछ नियम

कांग्रेस विधायकों को नियमावली के अध्ययन का दिया मशवरा

अनुपूरक बजट पर चर्चा में उद्बोधन के दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कांग्रेस विधायकों को नियमावली के अध्ययन का मशवरा दिया। उन्होने कहा कि वित्तमंत्री नें अनुपूरक बजट में 28 हजार 655 करोड की मांग रखी है। हमारा पूरा बजट अभी नहीं आया है। पहले हमारा पूरा बजट 3 लाख 14 हजार करोड रूपये का था। उन्होने कहा कि वर्ष 2003 मे मध्यप्रदेश का अनुपूरक बजट 23 हजार करोड रूपये था। हमारा यह अनुपूरक बजट वर्ष 2003 के कम्प्लीट बजट से ज्यादा है।

बैतूल विधायक नें कांग्रेस विधायको से कहा कि जब हम कम्प्लीट बजट पर बहस करते है तो अनुपूरक बजट पर बाते न करे । इसके लिए नियमावली का अध्ययन करे नियम 156 (2) में स्पष्ट है कि अनुपूरक बजट में वाद विवाद केवल उन्ही विषयों पर रहना चाहिये जो विषय अनुपूरक अनुदान पर बताये गये है। मूल अनुदान या उससे सबंधित नीति पर कोई चर्चा नहीं होना चाहिये।

सबके साथ न्याय करते है वित्तमंत्री MLA Hemant Khandelwal

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बैतूल जिले में लगभग 49 करोड रूपये की राशि पांचो विधान सभा में बराबर दी है। जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार में मेरे एक विधायक को छोड़कर बाकि सभी विधायको को राशि दी जाती थी। लेकिन हमारे वित्तमंत्री सबके साथ न्याय करते है। इसके लिए उन्होने वित्तमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैतूल जिले के लिए खनिज मद में 100 करोड रूपये का प्रावधान किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए श्री खण्डेलवाल नें कहा कि जो काम विधायक निधी से नहीं हो पाते है वे कार्य खनिज मद से करवाये जा सकेगे ।

Read More : Hey Ram Chale Aao : “हे राम चले आओ” भजन की रील विश्वविद्यालय ने जारी की

ऊर्जा विभाग के बजट से प्रधानमंत्री का सपना होगा साकार

बैतूल विधायक नें कहा कि वित्तमंत्री नें ऊर्जा विभाग के लिए 13 हजार करोड रुपेय का प्रावधान रखा रहा है। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोलर से हर घर को आत्मनिर्भर करने का सपना साकार रहेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल 2003 में मध्यप्रदेश मे कुल विधुत उत्पादन साठे चार हजार मेगावाट था जो आज बढ़कर 25 हजार मेगावाट हो गया है। वित्तमंत्री द्वारा ऊर्जा विभाग के लिए किया गया बजट प्रावधान विघुत उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के बजट से हर जिले में मेडिकल कॅालेज की उम्मीद

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल कहा कि हमारे मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव का सपना है कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल काॅलेज हो। वित्तमंत्री द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग में भरपूर बजट का प्रावधान करना हर जिले में मेडिकल कालेज खुलने की उम्मीद की ओर इंगित कर रहा है। उन्होने कहा की वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश पांच मेडिकल काॅलेज में 620 सीटे थी आज 2024 में 24 मेडिकल काॅलेज में तीन हजार सीटे हो गई है।

बजट में सड़क,शिक्षा,पानी ग्रामीण विकास के लिए भी भरपूर प्रावधान MLA Hemant Khandelwal

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किये गये अनुपूरक बजट का समर्थन और सराहना करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल कहा कि बजट में प्रत्येक विभाग एवं हर क्षेत्र के लिए भरपूर प्रावधान रखा है। जिससे प्रदेश में खुशहाली आयेगी।
लोकनिमार्ण विभाग के लिए ढ़ाई हजार करोड रूपये का प्रावधान होनें से प्रदेश में अच्छी सड़को का निमार्ण होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के लिए साठे तीन सौ करोड का प्रावधान होने से ग्रामीण इलाको के बच्चों को सीएम राइज स्कूलों मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होने बताया कि 20 साल पहले गांव के बच्चे 10-10 किमी पैदल चलकर स्कूल जाते था। परन्तु अब सीएम राइज स्कूल कि बस गरीब के घर भी आयेगी जिससे बच्चो का आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्राइवेट सरकारी स्कूलो के बीच भेद खत्म होगा।

बैतूल विधायक नें कहा कि पंचायत विभाग के लिए 2483 करोड का बजट होने से ग्रामीणो को मूलभूत सुविधाये मिलेगी। पीएचई के लिए 2600 करोड रूपये के बजट के प्रावधान पर उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर घर नल से जल की कल्पना साकार होगी। ग्रामीणो को कई किलोमीटर से पानी नहीं लाना पड़ेगा। घर में नल से पानी मिलने से हर गरीब का चेहरा खिल उठेगा।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button