MILLET MISSION YEAR:अंतराष्ट्रीय मिलेट मिशन के अवसर पर रैली निकालकर जागरूक किया

MILLET MISSION YEAR 2023 :- अंतर्राष्ट्रीय मिलेट मिशन वर्ष 2023 के तहत मिलेट के प्रचार-प्रसार के लिए एक मई को जिला स्तर पर मिलेट जागरूकता रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय से रैली को जिला पंचायत मुख्य कार्यपायलन अधिकारी श्री अभिलाष मिश्रा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

WORLD MILLET MISSION YEAR

रैली में उपस्थित विभागीय अधिकारी

रैली में उप संचालक कृषि श्री आर जी रजक, डॉ. व्ही के वर्मा कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल बाजार, श्री आर के कोरी उप संचालक उद्यानिकी, सचिव कृषि उपज मंडी श्रीमती शीला खातरकर, जिला प्रबंधक एम पी एग्रो बीज निगम से श्री राजेश मोरया, किसान संघ के श्री दीपक कपूर सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी, कृषि आदान विक्रेता, एफपीओ एवं प्रगतिशील किसानों द्वारा रैली में भागीदारी की गई।

मिलेट फसलों की बुआई की सलाह

मिलेट रैली के माध्यम से मिलेट फसलों के उत्पादन एवं मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थ के उपयोग तथा फायदों के बारे में आम (MILLET MISSION YEAR) जनता को अवगत कराया गया। मिलेट फसलों के अतंर्गत कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा, सांवा, कंगनी इत्यादि अधिक से अधिक किसानों को बोए जाने एवं उसका उपयोग करने हेतू प्रेरित किया गया। रैली में लगभग 300 से अधिक अधिकारी – कर्मचारी तथा आमजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :- BETUL COLLECTOR NEWS:नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button