MIC BIC BUSINESS IDEA:शादी हो या पार्टी,12 महीने चलता हैं यह बिजनेस

MIC BIC BUSINESS IDEA FOR START-UP :- अगर आप नौकरी कर रहे हैं या कोई नया start-up करना चाहते हैं तो आपको यह जानकारी एक अच्छा उद्यमी बना सकता हैं। इस IDEA KO IMPLEMENT करने के लिए बहुत कम लागत आएंगी और कम पूंजी में ही आपका काम चालू हो जाएंगा।

यह हैं बिनजेस प्लान

यहा हम उस बेहतरीन आइडिया के बारे में बता रहे हैं, जिसे शुरू कर हम लोग मोटी कमाई कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं कार्ड प्रिंटिंग के बिजनेस के बारे में और आज के समय में कार्ड प्रिंटिंग सिर्फ WEDDING INVITATION CARD की ही नहीं बल्कि बर्थडे, बच्चे के जन्म, किसी की मृत्यु या फिर किसी और कार्यक्रम के INVITATION CARD’S भी प्रिंट करवाया जाता है। इस तरह के कार्यक्रम सालों भर चलते रहते हैं। ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए एक अच्छा कमाई वाला विकल्प बन सकता है।

क्यू माना जाता है EVERGREEN BUSINESS

बिजनेस की खास बात यह है कि इसकी डिमांड बाजार में पूरे साल रहती है। शादी के अलावा, मृत्यु, BIRTHDAY,HOUSE OPENING,SHOP OPENNING जैसे PROGRAMM चलते ही रहते हैं।कार्ड प्रिंटिंग हर कार्यक्रम के लिए प्रिंट करवाया जाता है क्योंकि कार्यक्रम सालो भर चलते रहते हैं। ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

अपने आप को UPDATED रखे:MIC BIC BUSINESS IDEA

कार्ड को खूबसूरत और एट्रैक्टिव बनाने के लिए उसकी अच्छी डिजाइनिंग होना चाहिए। कार्ड प्रिंट तो हर कोई कर सकता है लेकिन अच्छी डिजाइनिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं। इंटरनेट पर कई सारे कार्ड डिजाइंस उपलब्ध है। लेकिन अगर आप प्रिंटिंग के बिजनेस में उतर रहे हैं तो आपको खुद का कुछ यूनिक करना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़े :- UPI AND RUPAY CARD: इस बेहतरीन फीचर से ग्राहकों को होंगा फ़ायदा

कार्ड की डिजाइन हर साल और अलग अलग शादियों और कार्यक्रम के मुताबिक ( MIC BIC BUSINESS IDEA) बदलती रहती है। ऐसे में खुद को अपडेट रखना, लेटेस्ट्स डिजाइंस सीखना, ट्रेंड्स को फ़ॉलो करना और उसे पूरी तरह कार्ड पर उतारना एक टास्क है जिसे अच्छे से किया जाना चाहिए।

अपने ग्राहक को DIGITAL CARD और VIDEO दे

डिजिटल वर्ल्ड में आज सभी इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तमाल कर रहे हैं,तो customers ke wedding card या कोई invitation card को डिजीटल वीडियो और कार्ड भी दे जिससे वे अपने कांटेक्ट वालों को सोशल मीडिया के माध्यम से इनवाइट कर सके।

यह हैं मुनाफे का गणित

कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसके माध्यम से आप कम लागत लगाकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

  • एक सामान्य से कार्ड की कीमत 10 रुपए होती है।
  • जैसे-जैसे कार्ड की क्वालिटी और डिजाइन अच्छा होता जाता है वैसे-वैसे इसकी कीमत बढ़ती जाती है।
  • यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है। हर शादी में कम से कम 500 से 1000 कार्ड जरूर छपते हैं।
  • ऐसे में अगर आप 10 रुपए का भी एक कार्ड प्रिंट कर रहे हैं तो उसका पूरा खर्च निकालने के बाद भी आपको 3 से 5 रुपए तक एक कार्ड में आराम से बच जाता है।
  • वहीं अगर कार्ड महंगा हुआ तो 1 कार्ड में यह बचत 10 से 15 रुपए तक की भी हो सकती है।
  • ऐसे में इस शादियों के सीजन में आप इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @naradzee पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button