MERA BUTH SABSE MAJBUT : बूथ कार्यकर्ताओ के साथ प्रधानमंत्री ने किया डिजीटल संवाद

PM MODI :- तुष्टीकरण नही संतुष्टिकरण की राह पर भाजपा - मोदी

MERA BUTH SABSE MAJBUT DIGITAL MEETING :- मेरा बूथ सबसे मजबूत विषय पर मंगलवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति के इतिहास पहली बार बड़ी संख्या में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। एक घंटा 50 मिनट से अधिक इस संवाद में श्री मोदी ने बहुत सारे विषयों पर कार्यकर्ताओं के सवालो के जवाब भी दिए।

MERA BUTH SABSE MAJBUT

तुष्टीकरण से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण और वोट बैंक का रास्ता बहुत सरल है गरीब को गरीब बनाए रखने पर ही ऐसे रास्ते पर चला जा सकता है।

पार्टी कठिन रास्ते पर चलती हैं

जिन पार्टियों के लिए कमीशन महत्वपूर्ण होता है वे इस रास्ते पर चलते है लेकिन भाजपा कठिन रास्ते पर चलती है हम तुष्टीकरण नहीं संतुष्टिकरण की बात करते हैं हम मानते हैं कि जब देश का भला होगा तब सबका भला होगा भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए देश प्रथम होता है अन्य राजनीतिक दलों में परिवार प्रथम होता है पिछले 9 वर्षों में सरकार ने हर जरूरत मंद के लिए चिंता की है।

विपक्ष पर कड़े प्रहार किए

वही श्री मोदी ने विपक्ष की तथाकथित एकता पर संवाद कार्यक्रम के दौरान कड़े प्रहार करते हुए कहा कि हमें लोगों को बताना होगा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य वोट अपने परिवार की तरक्की के लिए जिन पार्टियों को दिया उन पार्टियों ने सिर्फ स्वयं के परिवारों का विकास किया अगर आज गांधी परिवार के बेटा बेटियों की तरक्की के लिए वोट देना है।

तो कांग्रेस को वोट दो अगर लालू यादव के बेटा बेटियों की तरक्की के लिए वोट देना है तो आरजेडी को वोट दो मुलायम सिंह के बेटे को बड़ा बनाना है तो सपा को वोट दो अब्दुल्ला परिवार बड़ा बनाना है तो नेशनल कांफ्रेंस को वोट दो शरद पवार की बेटी का भला करना चाहते हो राकापा को वोट दो लेकिन ध्यान से सुनना अगर अपने बेटा बेटियों पोता पोती का भला चाहते हो तो भाजपा को वोट दो 2024 में भाजपा की प्रचंड जीत को देखते हुए विपक्ष में एक नया शब्द बाजार में लाया है गारंटी यह विपक्षी एकता मे घोटालों की गारंटी है।

कांग्रेस घोटालो की पार्टी | MERA BUTH SABSE MAJBUT

कांग्रेस राज मैं ही कोयला घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, हेलीकॉप्टर सबरीन घोटाला वही राजद में चारा घोटाला पशुपालन घोटाला जैसी लंबी लिस्ट है विपक्ष के दलों में घोटाले की गारंटी है लेकिन मोदी भी गारंटी लेता है कि किसी भी घोटालेबाज को बख्शा नहीं जाएगा चोर लुटेरे सही जगह पर पहुंचेंगे ।

यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात भीं की

संवाद कार्यक्रम के तहत यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी श्री मोदी ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एक घर में एक परिवार में सदस्यों के लिए जैसे अलग-अलग कानून नहीं हो सकते वैसे ही देश में भी होना चाहिए यूनिफॉर्म सिविल कोड विपक्ष लोगों को बरगला रहा है सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड लाओ हमारा संविधान भी बराबरी की बात करता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी संबोधित किया | MERA BUTH SABSE MAJBUT

संवाद कार्यक्रम के पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है उसको लेकर कार्यकर्ताओं की कडी मेहनत और ईमानदारी है भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहां हर कार्यकर्ता नेता है और हर नेता कार्यकर्ता मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय विजय भवन मैं आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारी और कार्यकर्ता

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत बाबा मकोड़े, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कैलाश धोटे, बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरेंद्र शर्मा, अबिजर हुसैन ,पार्षद पिंटू परिहार, अनिल पवार, अरुण श्रीवास्तव, प्रमोद राठौर, पूरन साहू, ममता मालवी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष,

सुनीता देशमुख महिला मोर्चा महामंत्री, नीलम वागद्रे, दीपू सलूजा, माधुरी साबले, महेश राठौर, पवन यादव, गीतेश बारस्कर, सावन्या शेषकर, गुड्डू मिश्रा, आशीष पवार, दीपक श्रीवास्तव, मनीष धोटे, राजेंद्र निरापुरे, राजा सूर्यवंशी, रवि हीरानी, अंशुल मिश्रा, बाबा खड़िया, अनिल खंडेलवार, कुणाल शर्मा, सतीश बडोनिया, विजय खातरकर सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे आभार प्रदर्शन कुणाल शर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें :- BETUL BJP PRESIDENT : बैतूल BJP अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जम के साधा निशाना

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। हमारे FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button