Meeting for Independence Day : स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
Meeting for Independence Day celebrations : स्वतंत्रता दिवस-2023 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में राज्य शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री महेश कुमार बमनाहा ने बताया कि राज्य-स्तर, जिला, जनपद पंचायत और पंचायत मुख्यालयों पर किये जाने वाले आयोजन शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही आयोजित किये जायेंगे।
READ MORE : Wine Capital : भारत के इस शहर को कहा जाता है शराब की राजधानी
प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण | Meeting for Independence Day
जिला स्तर पर पुलिस ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रतिवर्ष अनुसार राष्ट्रगान एवं पुलिस, होम गार्ड्स, SAF इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाएंगे। कार्यालय प्रमुख प्रात: 8 बजे अपने विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया जाएगा।
READ MORE : Gurusharan Maharaj: आखिर कौन है ये महाराज जो कहते है ,खत्म हो जाएगा बागेश्वर सरकार का जलवा।
समस्त शिक्षण संस्थाओं में पूर्व वर्षों की भांति प्रात: 8 बजे या इसके पूर्व ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया जाए। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल न किया जाये। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाये।
छानबीन कर दिये जाये प्रशस्ति पत्र
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदाय किए जाने वाले प्रशस्ति पत्रों के लिए चिन्हित नामों के संबंध में सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर द्वारा पूर्व में पूरी छानबीन कर ली जाए। जो अधिकारी-कर्मचारी प्रशस्ति पत्र पाने की पात्रता रखते हों, उन्हें ही ये प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएं। जो अधिकारी-कर्मचारी पूर्व वर्षों में प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें प्रशस्ति पत्र बार-बार प्रदाय न किए जाएं, बल्कि श्रेष्ठ कार्य करने वाले अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएं। बैठक में समारोह स्थल पर टेंट, पेयजल, लाउड स्पीकर, बैठक व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।