Mathematician Betul : जिले के सबसे तेज गणितज्ञ बने हर्षल खोडके, दक्ष साबले, सार्थक नाईक, अर्नव खाकरें

बगडोना के हर्षल लगातार तीसरी बार बने बैतूल मैथ्स चैम्पीयन, नेशनल में भी रहे फस्ट रनरअप यूसीमास बैतूल का 11वॉ आयोजन सम्पन्न।

Mathematician Betul : ग्रोवेल अबेकस एकेडमी बैतूल एवं बगडोना द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली मैथ्स की प्रतियोगिता का 11वां आयोजन रविवार, 7 जनवरी 2024 को केशर बाग, बैतूल में सम्पन्न हुआ । जिसमें यूसीमास अबेकस के 5 से 13 आयु वर्ग के लगभग 180 प्रतियोगी ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गणित के 200 सवालों को 8 मिनट में मेंटल एवं अबेकस टूल के माध्यम से लिखित में हल करने का लक्ष्य था।

प्रतियोगी की उम्र एवं टर्म के अनुसार जोडना, घटाना, गुणा, भाग के जटिल से जटिल प्रश्नों को लिखित में हल करने का लक्ष्य था । प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होकर दोप. 1 बजे तक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के उपरान्त तुरन्त प्रश्न पत्र चेक कर शाम 5 बजे से रिजल्ट की घोषणा कर भव्य पुरूस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

12TH FAIL : संघर्ष और सफलता की कहानी, कुछ कमजोरियों के साथ।

चैम्पीयन ऑफ चैम्पीयन विजेताओं में हर्षुल खोडके मास्टर माड्यूल चैम्पीयन, दक्ष साबले एडवांस माड्यूल चैम्पीयन, सार्थक नाईक कंस्ट्रक्शन माड्यूल चैम्पीयन एवं अर्नव खाकरे माड्यूल चैम्पीयन चुने गये । इसके अलावा अलग-अलग ग्रुप चैम्पीयन में कनिष्का चौकीकर, गौरान्श गायकवाड़, भाव्या पाटील, ऋषभ नागले, निलोहित सिंग ठाकुर, अभिनव कावड़कर, किर्ती नागले, विदित मौखेड़े, ईशिका भाबर, हिरांशु कालभोर, खुशबू भूषण, अनन्यासिंग ठाकुर, खुश मालवीया, कनक चौरे दिव्यांश गावंडे एवं चैतन्य पाटील विजेता बने । टॉप 5 में रहे लगभग 75 विजेताओं को स्टेज से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।

लगातार तीसरी बार बने चैम्पीयन | Mathematician Betul

यूसीमास बगडोना के हर्षल खोडके लगातार तीसरी बार जिले के सबसे तेज गणितज्ञ चुने गये इसके अलावा विगत सितम्बर माह में नेशनल प्रतियोगिता जालंधर पंजाब में सबसे हायर टर्म में प्रथम रनर अप रहे थे।

कार्यक्रम में विजेतओं को पुरूस्कृत करने के लिए यूसीमास मिनाल रेसीडेन्सी भोपाल के डायरेक्टर श्री बद्रीश मुर्ति, श्रीमती सुमति बद्रीश एवं बैतूल के समाज सेवी हेमचंद्र दुबे (बबलू भैय्या) के अलावा यूसीमास बैतूल के से जुड़े पेरेन्ट्स यूसीमास टीचर स्टाफ, मॉम्स प्ले स्कूल टीचर स्टाफ द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया ।

Yellow Rice Invitation: पीले चावल डालकर आनन्द उत्सव का दिया निमंत्रण,गोला फेक की कराई प्रेक्टिस

एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती संध्या महाले ने बताया कि सभी विजेताओं का चयन यूसीमास मध्यप्रदेश की आगामी स्टेट लेवल कॉम्पीटिशन के लिए हो गया है जो कि आगामी 27 एवं 28 अप्रैल 2024 को द एमरल्ड इंटरनेशल स्कूल राऊ इंदौर में होगी। उन्होंने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकानाए दी है । कार्यक्रम के अंत में एकेडमी प्रबंध संचालक राजू महाले ने सभी अतिथि, पैरेन्ट्स एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button