Mark Anthony:7वें बच्चे का बाप बनेगा अभिनेता, 23 साल की लड़की से की चौथी शादी।
Mark Anthony Marriage Become Father :-54 की उम्र में 23 साल की लड़की से की चौथी शादी, अमेरिकन सिंगर और एक्टर मार्क एंथनी ने हाल ही में नादिया फरेरा से चौथी शादी की है। अब नादिया मां बनने वाली हैं।
Mark Anthony Marriage :- एक कहावत चल रही है न की जिसकी उम्र है शादी की उसे लड़की नहीं मिल रही है और जिसे दूसरी शादी नहीं करनी है वह 4th शादी भी करने के लिए तैयार हैं। ऐसा ही कुछ हुआ हैं हॉलीवुड के एक्टर मार्क एंथनी के साथ उन्होंने भी २३ की उम्र की एक्ट्रेस से शादी की और वे अब पिता बनने वाले है। अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्टर मार्क एंथनी ने करीब दो हफ्ते पहले ही 23 साल की नादिया फरेरा से अपनी शादी का एलान किया था। मार्क और नादिया की उम्र में 27 साल का फासला है। अब ये कपल पैरेंट्स बनने वाला है।
इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की तस्वीर शेयर कर इस कपल ने प्रेग्नेंसी का एलान किया है। 28 जनवरी को ही नादिया और मार्क ने लैविश शादी की है। इनकी शादी में कई स्टार शामिल हुए थे। नादिया ने शादी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
मार्क ने पहली शादी मिस यूनिवर्स विजेता डायनारा टोरेस से सन् 2000 में की थी। इनके दो और बच्चे हुए थे जिनके नाम क्रिश्चियन मुनीज और रयान मुनीज़ हैं। हालांकि साल 2003 में ही दोनों अलग हो गए थे।
मार्क ने साल 2004 दूसरी शादी एक्ट्रेस और पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज़ से की थी। साल 2008 में कपल ट्वींस के माता पिता बने, लेकिन साल 2011 में दोनों अलग हो गए।
2014 में शैनन डी लीमा नाम का मॉडल को भारत में लॉन्च होगा शाओमी का नया फोन से मार्क ने शादी की, लेकिन ये रोमांस ज्यादा नहीं चला और दोनों ने साल 2017 में तलाक ले लिया। पिछले साल नादिया से मार्क का नाम जुड़ा और अब दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं।