Manoj Parmar : दलित नेता ने सौपा पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन

वाणिज्यकर आधिकारियों की धमकी से दलित कारोबारी ने की आत्महत्या।

Manoj Parmar News : मायरा प्लास्टिक संचालक स्व. शेलेंद्र पिता बाबूलाल चौहान ने 23/9/22 को ज़हरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली थी। दिवाली की सफ़ाई के दौरान शेलेन्द्र का सुसाइड लेटर बड़े भाई जितेन्द्र चौहान को मिला । जिसमे वाणिज्यकर अधिकारी पारुल अग्रवाल, राघवेंद्र रावत, इन्द्रेश तिवारी, रामराज यादव द्वारा फ़र्म पर छापामार कार्यवाही पश्चात् 50 लाख रुपये रिश्वत के लिये बारबार प्रताड़ित किया जा रहा था। सुसाइड लेटर में अपनी मौत का ज़िम्मेदार शेलेंद्र ने पारुल अग्रवाल, राघवेंद्र रावत, इंद्रेश तिवारी, और रामराज यादव, को ठहराया।

प्रथम द्रष्टया मामले की शिकायत परिजनों ने वाणिज्यकर आयुक्त लोकेश जाटव को की । उन्होंने घटना की विभागीय जाँच के लिए 8 दिन का समय दिया था परन्तु एक माह पश्चात भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो पीड़ित परिजन अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार से मिले और घटना की जानकारी दी।

RSS: क्या आप जानते हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना क्यों हुईं ?

जाँच हेतू डीसीपी अभिषेक आनंद को निर्देश | Manoj Parmar News

तत्काल परमार अपने पदाधिकारीयो को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुँचे और मकरंद देऊस्कर से मुलाक़ात कर घटना की जानकारी दी तत्पश्चात् कमिश्नर ने मामले की जाँच हेतू डीसीपी अभिषेक आनंद को निर्देशित किया ॥
डीसीपी ने थाना विजय नगर को मामले में शीघ्र अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये एवं समाजजनों को आश्वस्त किया कि कोई भी आरोपी नहीं बख्शा जाएगा घटना की निष्पक्ष जाँच होगी । आरोपी कितने भी प्रभावशाली हो ॥ उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Shiv Chalisa : देखे कैसे करे सावन माह में शिवजी को प्रसन्न

तत्पश्चात् परिजन विजयनगर थाना प्रभारी रवींद्र गुर्जर से मिले और उन्हें मृतक शैलेंद्र चौहान द्वारा लिखा गया सुसाइड लेटर ज़ब्त कराया और परिजनों ने घटना से संबधित जानकारी पुलिस को दिये। इस दौरान मुख्य रूप से मृतक के भाई जितेंद्र चौहान,सन्नी गवली, ऋषित मालवीय,विशाल चौहान,राज परमार,सुरेश मालवीय,प्रदीप मालवीय,राकेश सोलंकी,अनिल सोलंकी,सचिन सिंदल, प्रशांत चौहान,उत्सव सोलंकी,कैलाश मालवीय सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button